Bhojpuri News: कोरोनावायरस का कहर देशभर में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पे दिन इस वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पूरी दुनिया में 29 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और भारत में यह आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। इस वायरस से बचाव और देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर इसे 3 मई कर दिया है। इसकी वह से भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड समेत फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है और सभी स्टार्स अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
इसी बीच भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आये अपने वीडियोज और फोटोज के चलते फैंस के बीच भी छाई रहती हैं। अपनी ताजा तस्वीर में अदाकारा सुबह के समय सूरज की किरणों और ताजा हवा का लुफ्त उठती हुई दिखाई दे रही हैं। बिना मेकअप अक्षरा सिंह का लुक और भी निखर कर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ''जंगल जंगल ढूँढ रहा है...मृग अपनी कस्तूरी... कितना मुश्किल है तय करना, खुद से खुद की दूरी... भीतर शून्य..
बाहर शून्य.. शून्य चारो ओर है .. मैं नहीं हूँ मुझमें, फिर भी "मैं - मैं का ही शोर है।' Also Read - पवन-अक्षरा से लेकर रवि किशन-नगमा सहित इन सेलेब्स की लव स्टोरी ने बटोरी थीं सुर्खियों, देखें लिस्ट
अक्षरा सिंह की कविता के साथ फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ अक्षरा की इस फोटो पर भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने भी इमोजी बनाई है। बताते चलें हाल ही में अक्षरा सिंह का एक वीडियो सॉन्ग 'ऐ चंदा' (Ae Chanda) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। अक्षरा सिंह की आवाज में यह गाना दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद अक्षरा सिंह जल्द ही भोजपुरी फिल्म शुभ घड़ी आयो (Shubh Ghadi Aayo) में दिखाई देंगी। Also Read - Mother's Day 2022: भोजपुरी अदाकाराओं ने अपनी मां के साथ शेयर कीं फोटोज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।