भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और लगन से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक समय ऐसा था जब खेसारी अपने घर की आर्थिक बोज उठाने के लिए लिट्टी-चोखा बेचा करते थे। फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले खेसारी हमेशा के गायक के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते थे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज के समय में खेसारी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। आज भले खेसारी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं लेकिन वो हमेशा लोगों को मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस खेसारी लाल यादव एक बार भी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि खेसारी ने अपने माता-पिता को एक लग्जरी कार तोहफे में दी है। Also Read - Latest Bhojpuri song- खेसारी लाल के गाने 'नथुनिया' ने मचाया धूम, गाना हुआ वायरल
मां-बाबू जी को खेसारी ने गिफ्ट की कार
खेसारी के माता-पिता की एक फोटो इंटरनेट पर सामने आई है, जिसमें अभिनेता के पिता को गाड़ी का स्टेयरिंग संभालते हुए देखा जा सकता है। कार की बगल वाली सीट पर खेसारी के पिता के साथ उनकी मां भी बैठी हुई नजर आ रही हैं। फैंस खेसारी के इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं। बता दें ये महिन्द्रा कंपनी की स्कॉर्पियो कार है। कैमरे की ओर देखते हुए खेसारी लाल यादव के माता-पिता बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। Also Read - गर्मी में कोमल सिंह का हुआ बुरा हाल, खेसारी लाल यादव ने कहा 'ले रगड़ ले 'बरफ'-वीडियो हुआ वायरल
Also Read - अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का नया लेकर आया 'सुनामी', वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
इन फिल्मों में नजर आएंगी खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। इन दिनों अभिनेता कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में खेसारी लाल यादव को 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और 'बापजी' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा। अभिनेता को बड़े परदे पर देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।