Fans Notice Nidhi Jha Love Bite: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) ने 2 मई के दिन अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड और भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash Kumar) के साथ शादी रचाई। एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति के साथ मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। हनीमून एन्जॉय करते हुए निधि झा पति यश कुमार के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं। निधि झा ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से बात की थी। इस लाइव में फैंस ने निधि झा के गले पर लव बाइट नोटिस कर ली। तभी से फैंस एक्ट्रेस की टांग खींचने में लगे हुए हैं। Also Read - गर्दन पर 'लव बाइट' दिखाने के बाद Nidhi Jha ने पति यश कुमार के साथ दिए रोमांटिक पोज, फैंस बोले 'जोड़ी क्यूट है...'
निधि झा की लव बाइट को फैंस ने किया नोटिस
इंस्टाग्राम लाइव में निधि झा की गर्दन पर लव बाइट को नोटिस किया। फैंस कमेट सेक्शन में निधि झा की टांग खींच रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है लेकिन आपकी गर्दन पर लव बाइट के निशान और भी क्यूट हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत हो आप निधि जी।' कई लोगों ने तो निधि से यहां तक पूछ लिया है कि आप किस रिसोर्ट में हो। वीडियो में निधि झा ग्रीन कलर की आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी मांग में यश के नाम का सिंदूर भी दिखाई दे रहा है। Also Read - पवन-अक्षरा से लेकर रवि किशन-नगमा सहित इन सेलेब्स की लव स्टोरी ने बटोरी थीं सुर्खियों, देखें लिस्ट
पति को किस करते हुए फोटो की शेयर
निधि झा ने कुछ देर पहले पति यश कुमार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो यश कुमार को किस करती नजर आ रही हैं। फोटो देखने के बाद फैंस ने इस जोड़ी को एकदम परफेक्ट बताया है। निधि झा ने इसे कैप्शन दिया है, 'अपनी जिंदगी के साथ मेरे पतिदेव।' यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास इस समय कई फिल्में है। अभिनेता 'लाडो', 'घरवाली बहारवाली 2', 'सुरक्षा', 'दंडनायक', 'परशुराम', 'देशभक्त पशुराम', 'शंखनाद', 'बेटी छठी माई के 2', 'लालू जी की लव स्टोरी', 'बेटी नहीं' . 1' और 'थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। Also Read - Yash Kumar ने शादी के बाद पत्नी Nidhi Jha के साथ शेयर की पहली फोटो, भोजपुरी स्टार्स ने यूं लुटाया प्यार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।