Pakhi-Nirahua Kissing Scene: बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन्स आम बात हैं। एक वक्त था जब बॉलीवुड अदाकाराएं ऑनस्क्रीन किस करने से डरती थीं लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब तो हर दूसरी अदाकारा ऑनस्क्रीन किस करती नजर आ जाती है। बॉलीवुड की देखा-देखी भोजपुरी इंडस्ट्री में भी चीजें बदल रही हैं। हॉट सीन्स देने वाली भोजपुरी अदाकारा अब ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स से भी नहीं कतराती हैं। Also Read - Pakhi Hegde ने Samar Singh के साथ हिलाई 'Kamariya', बार-बार देखा गया वीडियो
अदाकारा पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकाराओं में से एक हैं, जिनकी अदाओं पर दर्शक जान न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। पाखी हेगड़े ने मीडिया से बात करते हुए अपने और निरहुआ के पहले ऑनस्क्रीन किस का किस्सा शेयर किया है और बताया है कि जब यह सीन शूट हो रहा था तो दिनेश लाल यादव निरहुआ कांप रहे थे। Also Read - बर्बाद रही पाखी हेगड़े और रश्मि देसाई समेत इन 4 भोजपुरी हसीनाओं की शादीशुदा जिंदगी, देखें लिस्ट
अदाकारा पाखी हेगड़े के अनुसार, ‘जब मैं दिनेश जी के साथ अपनी पहली फिल्म शूट कर रही थी तो हमारे बीच सबसे पहले किसिंग सीन ही शूट हुआ था। इस सीन के दौरान दिनेश जी काफी डरे हुए थे। वो मुझसे पहले कभी नहीं मिले थे। मेरी उनकी मुलाकात सेट पर ही हुई और वो मुझे देखकर घबरा गए। उन्हें मेरे साथ किसिंग सीन करना था, जिसमें उनके हाथ-पैर फूलने लगे। जब मैंने उनकी हालत देखी तो डायरेक्टर से कहा कि वो दिनेश जी को थोड़ा समझाएं कि डरने की कोई बात नहीं है। डायरेक्टर ने कहा कि मैं खुद ही बात करूं ताकि वो मेरे साथ थोड़ा घुल जाएं। इसके बाद मैंने दिनेश जी से कहा कि आप मेरे बाल पकड़कर अपनी ओर खींचिए और फिर हम कैमरे से मुंह मोड़ लेंगे। मेरे समझाने के बाद दिनेश जी की धड़कनें सामान्य हुईं और वो सीन आसानी से हो पाया।’ Also Read - एक फिल्म के लिए लाखों चार्ज करती हैं ये Bhojpuri अदाकाराएं, तीसरे वाली की फीस जानकार उड़ जाएंगे होश
कलाकार दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं, जिन्हें दर्शकों ने सुपरस्टार का तमगा दिया है। अदाकारा पाखी के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है। आपको पाखी हेग़ड़े द्वारा सुनाया गया ये किस्सा पसंद आया या नहीं ? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।