Pawan Singh Apologized to Khesari Lal Yadav: पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं। अभिनेता ने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों आई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि पवन सिंह और भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों स्टार्स एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी कलाकार को मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए। हालांकि इससे पहले पवन सिंह ने भी खेसारी लाल यादव पर निशान साधा था। ऐसे में अब पवन सिंह ने लाइव आकर सभी जूनियर और सीनियर स्टार्स से हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी है। Also Read - पवन सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'जिंदगी 2 मुलाकात' हुआ रिलीज, वीडियो देख निकल आएंगे आपके भी आंसू
पवन सिंह ने रितेश पांडे, गुंजन सिंह, राकेश मिश्रा और कल्लू सहित सभी कलाकारों की तारीफ की है। अभिनेता ने कहा कि सभी लोग अपने फील्ड में अच्छा काम कर रहे हैं। किसी एक के काम करने से इंडस्ट्री बड़ी नहीं होती है। सभी साथ मिलकर काम करते हैं तब जाकर इंडस्ट्री बड़ी बनती है। मुझे सभी पर गर्व है और सभी आगे बढ़ रहे हैं। सभी लोग मिलकर मेहनत करेंगे, तभी ये इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी। पवन सिंह ने सभी एक्टर्स के काम को सराहा है और सभी की जमकर तारीफ की है।
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम छोटे और बड़े स्टार्स से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खेसारी लाल यादव से भी माफी मांगी है। हालांकि इस वीडियो में पवन सिंह ने यह भी खुलासा किया है कि वो जानबूझकर ये सब नहीं करते हैं। पवन सिंह ने आगे कहा, 'एक गलती मुझसे हुई है। उसके लिए मैं माफी मांगता हूं लेकिन हर चीज में पवन सिंह को मुद्दा बनाया जाता है। मैं भी इंसान हूं कब तक इन चीजों को बर्दास्त करूं लेकिन इन सभी चीजों को भुलाकर मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं।' Also Read - Bindiya Lilaar ke: गरिमा परिहार से नैन-मटक्का करते दिखे पवन सिंह, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।