Remembering Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 36वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। उन्हें लोकप्रिय सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में देखा गया था। इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। टीवी इंडस्ट्री पर का सालों तक राज करने के बाद अभिनेता ने 'काई पो छे' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। सुशांत सिंह राजपूत डेब्यू फिल्म से दर्शकों के बीच छा गए थे। ऐसे में आज अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं।
लोकप्रिय भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हमारा स्टार हैप्पी बर्थडे टू यू..ब्यूटीफुल सोल इन नेवर फॉरगॉटन।' इसका मलतब यह है कि एक अच्छी आत्मा को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया, 'हैप्पी बर्थडे सुशांत सिंह राजपूत। आइए आज सुशांत जी के जन्मदिन पर याद करते हैं।'
पूनम दुबे ने बॉलीवुड अभिनेता की एक अद्भुत तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत जी आप जहां भी है वहां खुश रहे।'
सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी जयंती पर याद करते हुए पोस्ट की भरमार है। उन्होंने 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू किया और अपने टैलेंट से लाखों दिल जीते। हालांकि 14 जून, 2020 को उनके आकस्मिक निधन ने सभी का दिल तोड़ दिया था। अभिनेता ने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।