Top 5 Bhojpuri News of the Week: इस हफ्ते भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। एक तरफ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लड़ाई के बीच काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपनी आने वाली फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) का पोस्टर रिलीज कर सभी को चौंका दिया। वहीं दूसरी और भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिल मत देना मेरी सौतन को' की शूटिंग शुरू की। आइए इस हफ्ते की टॉप 5 न्यूज पर डालें एक नजर Also Read - Bhojpuri Song Muaai Dihala Rajaji: Monalisa के साथ सुहागरात मनाने रजाई में घुसे पवन सिंह, देखें Video
काजल राघवानी ने शेयर किया 'लिट्टी चोखा' का पोस्टर
बीते दिनों ही भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपनी आने वाली फिल्म 'लिट्टी चोखा' का धांसू पोस्टर रिलील किया है। इस पोस्टर में काजल के खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के अलावा संजय पांडे, प्रदीप शर्मा और मनोज टाइगर भी अहम रोल में दिखाई देंगे। Also Read - Bhojpuri Song Bas Me Naikhe Jawani: Anjana Singh ने बारिश के पानी में लगाई अपने हुस्न की आग, देखें वीडियो
प्रियंका पंडित ने शुरू की 'दिल मत देना मेरी सौतन को' फिल्म की शूटिंग Also Read - Ravi Kishan and Nagma Love Story: नगमा की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे रवि किशन, शादीशुदा होने के बावजूद दिल पर नहीं कर पाए काबू
भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा 'दिल मत देना मेरी सौतन को' (Dil Mat Dena Meri Sautan Ko) की शूटिंग शुरू कर दी है।
रानी चटर्जी ने मंदीप बामरा के साथ ऑफिशियल किया रिलेशनशिप
भोजपुरी इंडस्ट्री की सेल्फी क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मंदीप बामरा (Mandeep Bamra) के साथ अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'चलो आगे बढ़ते हैं और नहीं कहानी की शुरुआत करते हैं।'
काजल राघवानी ने साइन की दो बड़ी फिल्में
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने बीते दिनों ही सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने दो बड़ी फिल्में साइन की हैं। बता दें काजल जल्द ही फिल्म प्रजातंत्र और दंगा में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।
रितेश पांडे ने रिलीज किया 'टूटल पिया के पिचकरिया' सॉन्ग
VIDEO
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने होली से पहले अपना नया गाना 'टूटल पिया के पिचकरिया' (Tutal Piya Ke Pichkariya) दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया है। ये गाना दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।