बिग बॉस का यह सीजन इस बार पहले ही दिन से खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। एक के बाद सारे कंटेस्टेंट के रंग शो में बाहर आ रहे है। हिना खान जो इस बार शो की हाईएस्ट पेड़ कंटेस्टेंट है उन्होंने पहले ही दिन से अपनी राजनीति शुरू कर दी है। पहले ही दिन उन्होंने किचन पर अपना राज़ करना शुरू कर दिया। अब वो घरवालो के साथ मिलकर ज्योति कुमार के करैक्टर को जज कर रही है। ज्योति, जो एक छोटे से गांव से आती है और चपरासी के बेटी है। बिग बॉस के घर में आकर ज्योति ने भी अपने तेवर दिखाए और कंटेस्टेंट के साथ मिलकर सिगरेट का एक गश लगाया। लेकिन लगता है यह बात हिना खान को चूब गयी। वो बाकी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर ज्योति के बारे में ना जाने क्या क्या बातें करने लगी। देखें कैसे बेनफशा, हिना और बाकी कंटेस्टेंट ज्योतिके बारे में बातें कर रहे है। [इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 11: 'ड्रामा क्वीन' हिना खान ने दिखाया अपना दम, किचन पर राज कर लगाएगी घर में आग!] Also Read - रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन टीवी स्टार्स ने मारी चलते सीरियल को लात, देखें लिस्ट
वैसे, बिग बॉस के घर में कोई सीधा नहीं हैं, हर कोई अपना गेम खेलने के लिए यहाँ आया है। इतना ही नहीं शिवानी दुर्गा और सपना चौधरी ने कल इस बात को कबूला है की उन्हें फूट डालो और राज करो की नीति को इस घर में लागू करना होगा। इतना ही नहीं अब घर में गुट बन गए है। विकास और शिल्पा के झगडे के बाद अब आकाश डडलानी ने शिल्पा के साथ हाट मिला लिया है। साथ ही पडोसी ने भी इन कंटेस्टेंट के नाक में दम करना शुरू कर दिया है। साथ ही कल अर्शी खान ने जुबैर खान के साथ जमकर लड़ाई भी की थी। Also Read - जेब में चार पैसे आते ही इन सेलेब्स ने बदली अपनी काया, पुरानी Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
वैसे, हिना अब अपने अपनी राय तो रख ली हम उस दिन का इंतज़ार करेंगे जब ज्योति को इस बात का पता चलेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।