बिग बॉस...ये एक ऐसा घर है जो हमेशा नए नए विवादों को जन्म देता है। इस घर में कैद लोग साथ मिलकर रहते हैं लेकिन वो कहते है ना जहाँ दो बर्तन होंगे वहाँ आवाज तो आएगी ही। ठीक वैसा ही देश के इस सबसे ज्यादा विवादित घर में भी देखने को मिलता है। खैर लड़ाई, हंगामों और कंटेस्टेंट्स की बदतमीजियों के अलावा इस घर में रोमांस भी देखने को मिलता है। जी हाँ तीन महीने के लिए घर के अंदर कैद कंटेस्टेंट किसी के अच्छे दोस्त बन जाते है तो कोई इतना करीब आ जाता है कि सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में तक खा लेेते है। ग्यारवें सीजन की बात करें तो इस घर में एक शख्स ऐसा है जिसका दिल किसी हसीना पर आ गया है। इतना ही नहीं इस कंटेस्टेंट ने तो खुलेआम ही अपने प्यार का इजहार भी कर दिया।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री लेने वाले आकाश अनिल डडलानी की। आकाश का एक हसीना पर दिल आ गया है और तो और उन्होंने अपने दिल की बात भी बिना कुछ सोचे समझे ही कर दिया। बता दें कि जिस हसीना पर आकाश का दिल आया है वह कोई ओर नहीं बल्कि कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी है। दरअसल अर्शी खान ने आकाश से कहा कि वह ज्योति से फ्लर्ट करें। अर्शी की बात सुनते ही आकाश ने ज्योति के साथ फ्लर्ट करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ज्योति को सबके सामने आई लव यू तक कह डाला। [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: तो घर में एंट्री लेने वाला यह आम आदमी है सलमान खान का फेवरेट] Also Read - उर्फी जावेद ने ब्लैक मोनोकिनी में दिखाई हॉट अदाएं, बीच पर इंजॉय करते हुए वीडियो वायरल
खैर अब देखना होगा कि क्या मजाक मस्ती से शुरु हुई ये बात आगे बढ़ेगी? बता दें कि बिग बॉस के पिछले सीजन्स में ऐसे कई किस्से हुए है जिसने रातों रात खूब सुर्खियाँ बटोरी। देखते है इस सीजन में कितने दिल टूटते है और कितने जुड़ते है। आप बिग बॉस से जुड़ी और अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।