बिग बॉस के ग्यारवें सीजन का आखिरी वीकेंड का वार काफी मस्ती भरा रहा है। जहाँ पहले दिन रानी मुखर्जी ने इस शो में चार चाँद लगाया तो वहीं अगले ही दिन फिल्म अय्यारी की टीम ने घरवालों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की। अब इस सीजन के फिनाले की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है और मात्र 5 दिन बाद हमारे टीवी स्क्रीन पर इस सीजन का विजेता अपनी ट्राफी लिए खड़ा होगा। फिनाले से पहले फैंस और सेलीब्रिटीज अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। हाल ही में टीवी की दो हसीनाओं अनीता हसनंदानी और देबीना बनर्जी ने विकास गुप्ता को सपोर्ट करते हुए अपने फैंस से उनके लिए वोट अपील भी की है।
देबीना की बात की जाए तो इस शो से उनका जुड़ाव देखते ही बनता है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देबीना इन दिनों देश से बाहर है और अपने व्यस्त दिनचर्या के होते हुए भी वह बिग बॉस के लिए समय निकाल ही लेती हैं। देबीना ने ट्विटर पर लिखा है कि, "विदेश में भी रहते हुए मैं बिग बॉस के ग्यारवें सीजन को फॉलो कर रही हूँ और मैं विकास को सपोर्ट कर रही हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ कि वह सही हैं। लोगों को पता है मैं बाकी कुछ लोगों को भी अच्छे से जानती हूँ। आल द बेस्ट!!! ट्राफी मिले या ना मिले। विकास गुप्ता मेरे लिए विजेता हैं।" नीचे देखें देबीना का ट्वीट... [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को कड़ी टक्कर देना चाहती हैं शुभांगी आत्रे ? दिया यह बड़ा बयान....] Also Read - Charu Asopa से पहले अपने पार्टनर के साथ विश्वासघात कर चुके हैं ये 9 सितारे, इश्क के नाम पर दिया धोखा
देबीना के अलावा ये है मोहब्बतें में नजर आने वाली अनीता हसनंदानी ने भी विकास को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। अनीता ने लिखा है कि, "विकास इस शो को जीतना डिजर्व करते हैं। आप पर गर्व है विकास ! लव यू...आप लोग विकास के लिए प्लीज वोट करिए।" नीचे देखें अनीता का ट्वीट... [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: पूर्व विजेता विंदु दारा सिंह के मुताबिक शो के मेकर्स बनाने वाले है इस शख्स को विजेता?] Also Read - शादीशुदा जिंदगी को संभाल पाने में नाकाम हैं ये सितारे! बार-बार घरौंदे से उड़ती है तलाक की अफवाह
वैसे जिस तरह से कई बड़े कलाकार विकास को सपोर्ट कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इस शो के विजेता बनने के उनके चांस काफी ज्यादा है। वैसे आप किसे इस सीजन के विजेता के तौर पर देखते है? कमेंटबॉक्स में अपनी राय जरुर दें। Also Read - असली पहचान छुपाकर इन TV कलाकारों ने मारी थी एंट्री, नाम बदलकर अब इंडस्ट्री पर कर रहे हैं राज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।