बिग बॉस जबसे शुरु हुआ है तबसे हमने इस घर में बहुत सी लड़ाईयाँ देखी, हंगामे देखे, लोगों को एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हुए देखा, अच्छे दोस्तों को दुश्मन बनते देखा और दुश्मनों को दोस्त बनते हुए देखा, कंटेस्टेंट्स को टॉस्क करते हुए देखा लेकिन किसी भी लग्जरी बजट टॉस्क में इस बार घरवालों को जीतते हुए नहीं देखा। अफसोस इस हफ्ते के लग्जरी बजट टॉस्क (डाइवोर्स टॉस्क) को भी रद्द कर दिया गया। दरअसल इस टॉस्क में बनाए गए जज बंदगी कालरा और सपना चौधरी ने निराशाजनक प्रर्दशन किया और आखिर तक दोनों सहमति से कोई भी फैसला नहीं कर पाए, जिसके चलते बिग बॉस को ये टॉस्क भी रद्द करना पड़ा।
लेकिन लगता है कि बिग बॉस इस बार घरवालों पर काफी मेहरबान है। तभी तो बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट दे दिया है। जी हाँ कुछ कंटेस्टेंट के अच्छे प्रदर्शन और जीतोड़ मेहनत को देखकर बिग बॉस का दिल पिघल गया और उन्होंने घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट दे दिया। ये सुनते ही घरवालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा लेकिन बिग बॉस ने, बंदगी, सपना आकाश डडलानी और प्रियांक की वजह से 2200 प्वाइंट्स में से 1100 प्वाइंट्स काट लिए। खैर जब सभी को पता चला कि विकास के अच्छे प्रदर्शन की वजह से बिग बॉस ने 400 प्वाइंट्स एक्सट्रा देने का फैसला किया तो उन्होंने राहत की सांस ली। [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: फैंस की है दिली तमन्ना, इस हफ्ते सलमान खान के शो से बाहर हो जाएं सपना चौधरी] Also Read - Rakhi Sawant से पहले इन 7 हसीनाओं ने चुराया किसी और का बॉयफ्रेंड, प्यार पाने के लिए गैर मर्द पर डाले डोरे
देखें किस तरह से अपने हफ्ते भर के खाने के इंतजाम में जुट चुके हैं घरवाले... Also Read - Ardh Trailer Out: सपनों की नगरी में अपने ख्वाब पूरे करने आए परिवार की कहानी है 'अर्द्ध' ट्रेलर हुआ रिलीज
कमेंटबॉक्स में हमें बताए कि आज के एपिसोड को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है? साथ ही बिग बॉस से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ। Also Read - अपने ही को-कंटेस्टेंट पर दिल हार बैठी थीं ये हसीनाएं, दो ने तो शादी-शुदा मर्द पर भी डाले थे डोरे
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।