बिग बॉस को शुरु हुए लगभग दो महीना पूरा होने को है और आठवें हफ्ते में एक बार फिर से किसी कंटेस्टेंट पर तलवार लटकने वाली है। पिछले हफ्ते बेनाफ्शा सूनावाला को घर से बेदखल कर दिया गया और इस बार 4 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है और वो 4 कंटेस्टेंट है- हिना खान, प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे। जब हमने अपने रीडर्स से पूछा कि इस बार उनके मुताबिक कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर जाएगा तो उन्होंने सबसे ज्यादा वोट हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को दिया।
बात करें पिछले हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क की तो बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक फिजी सेफ जोन बनाया था जिसमें उन्होंने शुरुआत में हितेन तेजवानी, हिना, विकास गुप्ता और अर्शी खान को उसकी मेंबरशिप दी। अब बिग बॉस द्वारा बजाए जा रहे म्यूजिक पर उस सेफ जोन से किसी को निकलकर उस जगह किसी ओर को भेजना था। इस सेफ जोन में सबसे आखिरी में विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी, अर्शी खान और लव त्यागी बचे। वहीं आकाश डडलानी ने नॉमिनेशन से बचने के लिए अपनी शिल्ड (इम्यूनिटी पॉवर) का इस्तेमाल किया। बिग बॉस द्वारा दिए गए स्पेशल पॉवर के तहत घर की कैप्टन बंदगी कालरा को मौका मिला कि वह किसी एक को नॉमिनेशन से बचा सकती है तो उन्होंने अपने सबसे करीबी पुनीश शर्मा को नॉमिनेशन से बचा लिया। [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: हिना खान के सपोर्ट में उतरीं दीपिका कक्कड़, दर्शकों को दे डाली इतनी बड़ी सलाह !!] Also Read - Today TV News: करण कुंद्रा ने दी नीतू कपूर को दादी बनने की बधाई, निक्की तम्बोली के घर आया नया मेहमान
अब नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से फैंस का मानना है कि इस बार सपना को घर से बाहर जाना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि सपना और प्रियांक दोनों को बाहर निकाल देना चाहिए। वैसे इन दिनों दोनों ने ही घर में खूब आतंक मचाया हुआ है वैसे 25 प्रतिशत फैंस चाहते है कि प्रियांक इस शो से बाहर जाए। वहीं टीवी की मशहूर अदाकाराओं हिना और शिल्पा के लिए काफी कम फैंस ने वोट किया है। खैर ये कहना गलत नहीं होगा कि हिना और शिल्पा की लोकप्रियता इस बार प्रियांक या फिर सपना पर भारी पड़ सकती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।