कल के वीकेंड के वार में सलमान खान ने ना सिर्फ घरवालों की क्लास लगाई बल्कि जब घर से किसी एक सदस्य को बेघर करने की बात सामने आई तो सलमान घरवालों के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए। हालांकि इस हफ्ते घर से ज्योति कुमारी को बेघर कर दिया गया। पटना की रहने वाली ज्योति ने इस विवादित घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री लिया था।
बता दें कि ज्योति के साथ शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, बेनाफ्श सूनावाला, सपना चौधरी, विकास गुप्ता और आकाश डडलानी भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। खैर कम वोट के चलते ज्योति को इस शो से अलविदा लेना पड़ा। घर से बाहर निकलते ही ज्योति ने घर में मौजूद एक फीमेल कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा चालू और गंदा बताया। जी हाँ इंडिया फोरम को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान ज्योति ने सपना को बहुत ही चालू कंटेस्टेंट का दर्जा दिया। इतना ही नहीं ज्योति ने यह भी कहा कि सपना बहुत सी ऐसी बातें बोलकर निकल जाती है कि लोगों को पता भी नहीं चलता है। [इसे भी पढ़ें- ज्योति कुमार के बाद अब इस कंटेस्टेंट से आकाश डडलानी ने किया अपने प्यार का इज़हार, कह डाला 'आय लव यू'] Also Read - Tuesday Trivia: जब कंगना ने ठुकाराया था सलमान खान की फिल्म का ऑफर, आदित्य चोपड़ा ने खुले आम कहा, 'अब तुम खत्म' !!
पिछले दिनों सपना ने जिस तरह से अर्शी के अतीत को लेकर घर में हंगामा मचाया उसे देखकर कहा जा सकता है कि सपना एक साइलेंट प्लेयर है और वह धीरे धीरे इस घर के रंग में रंगती हुई नजर आ रही है। खैर जैसे ही सलमान ने घोषणा कि घर से ज्योति को बाहर जाना होगा तो विकास गुप्ता की आँखों से आंसू छलक गए। फिलहाल तो आप हमें बताइए कि ज्योति ने सपना को लेकर जो कहा क्या आपका भी ऐसा ही मानना है?
इन्हें भी पढ़ें: Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
1. बिग बॉस 11: हिना खान, प्रियांक शर्मा और अर्शी खान समेत ये है वो कंटेस्टेंट जिनसे शो को मिल रही है ताबड़तोड़ टीआरपी Also Read - खूबसूरती देख फिसल चुके हैं इन 10 Bollywood Actors के कदम, घर के बाहर जाकर लड़ाते थे इश्क
2. सेफ सेक्स को लेकर हिना और शिल्पा शिंदे ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को दिया ज्ञान
3. बिग बॉस 11: अर्शी खान से पंगा लेना प्रियांक शर्मा को पड़ा मंहगा, एफआईआर के बाद अब इस शख्स ने किया 50 लाख का मुकदमा
4. बिग बॉस 11: इस हसीना ने खोले प्रियांक शर्मा की जिंदगी के कई राज, कहा 'इन्सानित के नाम पर धब्बा है ये आदमी'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।