पिछले हफ्ते ही प्रियांक शर्मा को बिग बॉस के शो से कम वोट के चलते बाहर किया गया। बता दें कि प्रियांक के साथ लव त्यागी भी पिछले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन लगता है कि फैंस इस शो में लव को आगे तक जाते हुए देखना चाहते हैं। खैर बात की जाए प्रियांक की तो जब वह इस घर में थे तभी से ऐसी खबरें सामने आने लगी थी कि प्रियांक नागिन 3 का हिस्सा बन सकते हैं। अब जब प्रियांक बाहर आ चुके है तो उन्होंने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जी हाँ इस खबर को लेकर प्रियांक ने इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि खैर मुझे इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता है क्योंकि मुझे भी खबरें सुनाई दी है और आप लोग भी मुझे इसके बारे में बता रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो मुझे काफी खुशी होगी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा। [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: घर से बाहर निकलते ही प्रियांक शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा ‘हिना खान को है ये बड़ी बीमारी’] Also Read - Rakhi Sawant से पहले इन 7 हसीनाओं ने चुराया किसी और का बॉयफ्रेंड, प्यार पाने के लिए गैर मर्द पर डाले डोरे
बता दें कि नागिन 3 को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है और कुछ ही दिन में एकता इस तीसरे सीजन को लेकर अधिकारिक घोषणा करेंगी। डीएनए के सूत्र के मुताबिक इस शो के लिए संजीदा शेख का नाम फाइनल कर लिया गया है। वहीं सुरभि ज्योति और अनीता हंसनंदानी में से किसी एक का नाम फाइनल करना बाकी है। अब देखना होगा कि इस शो के लिए कौन कौन से नाम अभी और फाइनल होंगे। वैसे कमेंटबॉक्स में हमें बताएं कि इस शो में आप प्रियांक को देखना चाहते हैं या नहीं? बाकी बिग बॉस और टीवी की दुनिया की हर अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।