सलमान खान के शो बिग बॉस 11 का आगाज़ अब हो चूका हैं। शो में पहले ही दिन खूब जमकर लड़ाई हुई। लेकिन इस बीच हिना खान के बर्थडे के कारण घर में खुशनुमा माहोल हो गया। इतना ही नहीं जाने से पहले हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जेसवाल के साथ बिग बॉस घर में जाने से पहले केक काँटा था। इतना ही नहीं हिना पहले दिन सारे कंटेस्टेंटस के साथ काफी घुल मिल सी गयी है। इतना ही नहीं बीती रात वो सपना चौधरी को यह समझा रही थी कि उन्हें छोटी छोटी बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए। अब इंडियन एक्सप्रेस को मिली खबर के मुताबिक़,हिना खान ने बिग बॉस के घर के किचन पर राज करना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन वो किचन की इंचार्ज बन गयी है। [इसे भी पढ़ें: हिना खान के अलावा ये होंगे ‘बिग बॉस 11’ के दमदार कंटेस्टेंट, शनिवार को करेंगे शूटिंग !!] Also Read - हमउम्र सितारों की मां बनीं टीवी की ये हसीनाएं, कुछ तो ऑन स्क्रीन बेटे पर ही हार गईं दिल
जैसे की आपको पता है कि घर का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा किचन है। जहा से कई विवाद शुरू होते है। इतना ही नहीं यह भी देखा गया है कि किचन पर जो राज करता है वो बिग बॉस के खेल का लम्बा खिलाडी होता है। बिग बॉस के घर की यह परंपरा रही है अच्छे खानसामे को कंटेस्टेंट जल्दी नोमिनेट नहीं करते है।
इतना ही नहीं किचन इंचार्ज बनने के बाद हिना ने बाकी काम घरवालो को बाँट दिए है। एक रियल लीडर की तरह हिना अपने काम को अच्छी तरह से अंजाम दे रही है। इतना ही नहीं उन्होंने किचन की सारी जिम्मेदारियों को अपने कंधो पर उठा लिया है। जिससे घर में अभी से विवाद ना शुरू हो जाए। साथ ही हिना ने घर में एंटी लेने से पहला इस बात को कहा था कि वो घर के कामो को काफी अच्छे से करना जानती है। साथ ही वो खाना बनाने का शौक रखती है। जिसके कारन उन्हें किसी भीतरह की परेशानी घर में नहीं होगी। Also Read - हिना खान और हेली शाह ने खोली बॉलीवुड की काली करतूतें तो खिलाफ हो गए यह TV एक्टर, बोले- ऐसा कुछ नहीं है
वैसे, हिना आपने सही निशाने पर अपना तीर छोड़ा है। ऐसे ही बने रहिये क्योंकि इससे पहले टीवी की बहुए श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और जूही परमार ने यह खिताब अपने नाम पर करवाया था। Also Read - अपने आगे टीवी सितारों को दो कौड़ी का समझते हैं बॉलीवुडवाले, कांस में भेदभाव होने पर छलका हिना खान और हेली शाह का दर्द
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।