आखिरकार 'बिग बॉस 12' के इंतजार कर रहे फैंस के लिए बीती रात कई सारे सरप्राइज लेकर आई है। अपने नई थीम वित्रित जोड़ी के साथ-साथ बिग बॉस के निर्माताओं ने ये वादा किया है कि वह इस सीजन को और भी ज्यादा धमाकेदार और मजेदार बनाएंगे। बिग बॉस के बारहवें सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से हुआ लेकिन ये पहला एपिसोड इतना लम्बा और बोझिल हो गया कि सोशल मीडिया पर फैंस इस शो को लेकर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नजर आए। Also Read - Tuesday Trivia: जब कंगना ने ठुकाराया था सलमान खान की फिल्म का ऑफर, आदित्य चोपड़ा ने खुले आम कहा, 'अब तुम खत्म' !!
मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे से लेकर दिबांग और श्वेता सिंह पैनल की सीट पर बैठे हुए नजर आए तो वहीं एक-एक करके घर के अंदर कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती गई। इसी के साथ इस शो में सृष्टि रोडे के साथ मिलकर उनकी दोस्त रुबीना दिलाइक ने धमाकेदार डांस किया। इसी के साथ पहली बार बिग बॉस के शो में एक नई चीज देखने को मिली जिसे बिग बैंड का नाम दिया गया। बिग बैंड के सदस्यों ने अपने संगीत से माहौल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया।
Bigg Boss 12 Premiere Episode Review: सलमान खान ने की दमदार शुरुआत, ज्यादा कंटेस्टेंट्स और ओवरएक्टिंग की वजह से बोझिल हो गया पहला एपिसोड Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
घर में दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, नेहा पेंडसे, निर्मल सिंह, करनवीर बोहरा, शिवाशीष मिश्रा, सौरभ पटेल, जसलीन मथारु, सोमी खान, श्रीसंत, सबा खान, सृष्टि रोडे, दीपक ठाकुर, उवर्शी वाणी, रौशमी बानिक, कीर्ति वर्मा ने घर में अपने कदम रखे। घर में पहले दिन कंटेस्टेंट्स के बीच खूब खीचातानी देखने को मिली। फिलहाल तो अगर आप इस शो के पहले एपिसोड को नहीं देख पाए है तो हम आपकी मुश्किल का हल निकालने आए है। आइए नजर डालते है इस शो से जुड़ी 5 ऐसी खास बातों पर जिसने पहले एपिसोड को खास बना दिया... Also Read - खूबसूरती देख फिसल चुके हैं इन 10 Bollywood Actors के कदम, घर के बाहर जाकर लड़ाते थे इश्क
करनवीर की धमाकेदार एंट्री
टीवी के जाने माने अभिनेता करनवीर ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री ली। करनवीर को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी टीजे और उनकी बेटियां साथ आई थी। करन ने ना सिर्फ सलमान के सामने डांस किया बल्कि उन्होंने ये भी खुलासा किया वह घर में 35 जोड़ी जूतों समेत अपने द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े लेकर जा रहे है।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की दमदार केमेस्ट्री
भले ही इस शो में दीपिका और शोएब एक साथ हिस्सा ना लें लेकिन जिस तरह से दोनों ने एक दूसरे को कुछ महीनों के लिए अलविदा कहा वह दिल छू लेने वाला था। शोएब ने ना सिर्फ दीपिका के लिए एक प्यार भरा कविता सुनाई बल्कि दीपिका को बड़े ही प्यार से बिग बॉस के मुख्य द्वार पर छोड़कर आए।
अनूप जलोटा और जसलीन मथारु का बड़ा खुलासा
शो के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु के साथ घर के अंदर गए। बता दें कि अनूप की उम्र 65 साल है तो वहीं जसलीन 28 साल की है। जिस तरह से दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा इस शो पर किया है, उसे देखकर कई फैंस सकते में है।
रुबीना दिलाइक और सृष्टि रोडे की दोस्ती
रुबीना अपनी बेस्ट फ्रेंड सृष्टि को इस शो में छोड़ने आई थी और जिस तरह से दोनों ने ‘कमरिया’ गाने पर जमकर डांस किया, उसे देखकर दर्शकों के साथ-साथ खुद शो के होस्ट सलमान खान के भी होश उड़ गए।
शो में हुआ पहला एलिमिनेशन
पहले दिन ही इस शो में एक जोड़ी को एलिमिनेट कर दिया गया। दरअसल आउटहाउस में लॉक हुई दो जोड़ियों में से किसी एक को ही बिग बॉस के मुख्य द्वार में पनाह मिलने वाली थी, ऐसे में मितल जोशी और सुरभि राणा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।