टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लोग खूब पसंद करते हैं। अब तक इस शो के 15 सीजन हो चुके हैं। बीते साल 2021 मे 'बिग बॉस' को एक नए फॉर्मेट 'बिग बॉस ओटीटी' के रूप में शुरू किया गया था। 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन में दिव्या अग्रवाल विनर बनी थी। वहीं, 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए कंटस्टेंट प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने 'बिग बॉस 15' में भी हिस्सा लिया था। अब 'बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2' की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए कंटस्टेंट के नाम पर चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के होस्ट के नाम भी सामने आए हैं।
मेकर्स ने आसिम रियाज और शहनाज गिल से किया संपर्क
'टेलीचक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' की होस्टिंग के लिए 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके आसिम रियाज और शहनाज गिल से संपर्क किया है। पिछले साल भी 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में आसिम रियाज और शहनाज गिल का नाम स्पेशल गेस्ट के तौर पर सामने आया था लेकिन कुछ कारणो से दोनों शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब एक बार फिर आसिम रियाज और शहनाज गिल का नाम सामने आया और ऐसी संभावना है कि दोनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को होस्ट करेंगे। हालांकि, अभी इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सिदार्थ शुक्ला के दोस्त आसिम रियाज और शहनाज गिल
बताते चलें कि बिग 'बॉस सीजन 13' में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने थे और फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज और सेकंड रनरअप शहनाज गिल थीं। इस सीजन के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की आसिम रियाज के बीच काफी उठा-पटक देखने को मिली है। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती रही है। 'बिग बॉस सीजन 13' खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती बनी रही थी। उधर, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज शो के खत्म होने के बाद दोस्त बन गए थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।