TV News: पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टीवी जगत का एक चमकदार सितारा बन चुकी हैं। सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस 13 ने शहनाज गिल को रातों-रात स्टार बना दिया था। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के खत्म होने के बाद भी यह सिलसिला जारी है। आज भी फैंस शहनाज गिल की अदा और उनके भोलेपन पर जान छिड़कते हैं। हाल ही में शहनाज गिल का एक नया म्यूजिक वीडियो आया है जिसमें वह पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ नजर आ रही हैं। फैंस शहनाज गिल के इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। वैसे इस स्टारडम के आने से शहनाज गिल की जिंदगी में भी काफी बदलाव आए हैं। जो लोग कभी शहनाज गिल से बात करना भी पसंद नहीं करते थे वो अब बिग बॉस 13 के बाद ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ के साथ काम करने के लिए तरस रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद शहनाज गिल ने ही किया है। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान के बाद Shehnaaz Gill का लुक हुआ लीक? वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल इंडिया फोरम से बात करते हुए शहनाज गिल ने बताया, 'मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। एक समय ऐसा भी था जब लोग मेरे साथ काम करना पसंद नहीं करते थे लेकिन चढ़ते सूरज को तो हर कोई सलाम करता है। मैं सबके लिए सकारात्मक सोच रखती हूं। किसी को बुरा कहने से मुझे क्या मिलेगा। जो मुझसे बात नहीं करते थे अब वह काम करना चाहते हैं। मैं इन लोगों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। मैं अब किसी के आगे नहीं झुकूंगीं। जस्सी गिल ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। उसकी वीडियो में काम करके मैं ये एहसान उतारना चाहती थीं।'
जैसे ही जस्सी गिल ने शहनाज गिल के साथ काम करने का ऐलान किया था वैसे ही हिमांशी खुराना ने इस पंजाबी सिंगर को अनफॉलो कर दिया था। इस बारे में बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जस्सी गिल को अनफॉलो करना हिमांशी खुराना का निजी मामला है। मैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकती। हिमांशी खुराना ने पंजाबी इंडस्ट्री में लगभग हर सितारे के साथ नजर आ चुकी है और अब मैं उन लोगों के साथ काम कर रही हूं यही इंडस्ट्री का नियम है। भला इस बात से हिमांशी खुराना को क्यों परेशानी होगी।' Also Read - शहनाज गिल को सता रही ये सिद्धार्थ शुक्ला की याद, फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।