Eijaz Khan React On Devoleena Bhattacharjee Not Proving To Be A Good Proxy: 'बिग बॉस 14' खत्म हुए काफी समय बीत चुका है। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) खत्म होने के बाद भी इस शो से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। किसी न किसी वजह से बिग बॉस 14 के सितारे सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर लताड़ लगाई थी। इसी बीच एजाज खान ने शो में अपने सफर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) ने बताया कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री पर उनकी क्या राय है। Also Read - Madhanya की सक्सेस से Rahul Vaidya और Disha Parmar के जमीं पर नही हैं पांव, रोमांटिक वीडियो शेयर कर कही ये बात
'बिग बॉस 14' के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी ने एजाज खान की प्रॉक्सी के तौर पर एंट्री की थी। एंटरटेनमेंट वेब पोर्ट्ल स्पॉटबायई से बारे में बात करते हुए एजाज खान ने कहा, 'मैंने बिग बॉस का एक भी एपिसोड नहीं देखा। मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता। वैसे ये प्रॉक्सी का सिस्टम मुझे जरा भी नहीं समझ आया। मेकर्स देवोलीना भट्टाचार्जी को मेरी प्रक्सी बनाकर शो में कैसे भेज सकते हैं।'
आगे एजाज खान ने कहा, 'देवोलीना भट्टाचार्जी मेरी तरह कैसे व्यवहार कर सकती है। वो चाहकर भी एजाज खान नहीं बन पाएगी। मैंने 'बिग बॉस 14' के गेम को पूरी शिद्दत के साथ खेला था। मैं वही करता था जो मेरा दिमाग कहता था। देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस गेम को गंभीरता के साथ खेला होगा। मुझे नहीं पता है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने घर में जाकर क्या किया है।' Also Read - Nikki Tamboli ने जालीदार नाईटी में खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले, ‘लोग पैसों के लिए नंगे हो जाते हैं...’
देखें एजाज खान की पोस्ट-
दोबारा शो में न आने के सवाल का जवाब देते हुए एजाज खान ने कहा, 'मेकर्स ने मेरे मैनेजर से बात की थी। किसी ने भी मुझे डायरेक्ट फोन नहीं किया। वैसे भी मैं अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं बिग बॉस 14 के फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाया। सबको यही लगता है कि उन्होंने सबसे ज्यादा मेहनत की है। मुझे भी यही लगता है। मुझे शो के दौरान जितना समझ आया मैंने उसी हिसाब से इस गेम को खेला।' Also Read - Denim पर आया Disha Parmar का दिल, ‘समर लुक्स’ देखकर Rahul Vaidya भी हो जाते हैं लट्टू
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।