सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में पिछली रात ही राहुल वैद्य ने धमाकेदार एंट्री मारी है। 'बिग बॉस' मिनी फिनाले के दौरान ही राहुल वैद्य ने खुद ही इस शो से बाहर जाने का फैसला लिया था। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का इस तरह से जाना फैंस के गले नहीं उतरा और सभी ने सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग की थी। अब जब राहुल दोबारा इस शो पर आ चुके हैं तो ऐसे में उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। राहुल वैद्य के फैंस अब इच्छा जता रहे हैं कि वो ही इस शो का खिताब जीतें। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
राहुल वैद्य के एक यूजर ने लिखा है कि अब उन्हें इस शो का खिताब जीतने से कोई भी रोक नहीं सकता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब दूसरे कंटेस्टेंट्स की रातों की नींद उड़ चुकी है और आगे भी ऐसा ही होगा। राहुल वैद्य के फैंस के ट्विट्स देखकर तो ये साफ है कि उन्हें उन पर काफी विश्वास है।
नीचे देखें राहुल वैद्य के फैंस के ट्विट्स... Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
नहीं आ रही शो की टीआरपी
बिग बॉस के इस नए सीजन को मन मुताबिक टीआरपी नहीं मिल पा रही है। मेकर्स शुरुआत से ही टीआरपी के लिए मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनके हाथ अभी तक सफलता नहीं लगी है। पिछले दिनों शो में पुराने सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री करवाई गई है, लेकिन फिर भी हमेशा की तरह इस सीजन को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
इन दिन होगा फिनाले
हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान (Salman Khan) के इस शो को एक महीने का एक्सटेंशन मिला है। अमूनन इस शो का फिनाले जनवरी के पहले हफ्ते में होता है। इस बार 'बिग बॉस' के इस सीजन का फिनाले 22 फरवरी (2020) को होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...