Bigg Boss 14 Finale: Rubina Dilaik's Mother ask to vote her Daughter: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14 Finale) के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज रात सलमान खान 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के विनर के नाम की घोषणा करने वाले हैं। चंद घंटों बाद 'बिग बॉस 14' को उनका विनर मिल जाएगा। ऐसे में फैंस लगातार वोटिंग करने में जुटे हुए हैं। हर कोई अपने चहेते कलाकार को विनर के तौर पर देखना चाहता है। सोशल मीडिया पर गहमागहमी काफी तेज हो गई है। अब तो 'बिग बॉस 14' के फाइनलिस्ट (Bigg Boss 14 Finalist) के परिवार भी वोटिंग अपील कर रहे हैं। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
बीते कई दिनों से रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की मां शकुंतला दिलाइक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस से वोट करने की गुजारिश कर रही हैं। इस समय भी सोशल मीडिया पर रुबीना दिलाइक की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना दिलाइक की मां हाथ जोड़कर फैंस से वोटिंग में हिस्सा लेने की बात कह रही हैं।
वीडियो में रुबीना दिलाइक की मां कहती दिख रही हैं, 'बिग बॉस 14' का सफर अब खत्म होने को है। बिग बॉस 14 के घर में सभी फाइलिस्ट ने बहुत अच्छा खेल खेला है। मेरा मानना है कि जिस तरह से रुबीना दिलाइक ने इस गेम के सफर को तय किया है वो वाकई शानदार है। मेरी बेटी कभी भी अपने घर से बाहर नहीं रही है। मेरी बेटी ने इतना समय अपने परिवार के बिना बिताया है।' Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
रुबीना दिलाइक की मां आगे कह रही हैं, 'मेरी बेटी शो जीतने की हकदार है। मैं अपनी बेटी को विनर बनाना चाहती हूं। मुझे फैंस के सपोर्ट की जरूरत है। मैं हाथ जोड़कर आप सभी लोगों से अपील करना चाहूंगी कि मेरी बेटी रुबीना दिलाइक को वोट करें। गौरतलब है कि वोटिंग टेंड्स में रुबीना दिलाइक का नाम सबसे आगे चल रहा है।' Also Read - दुबई के रेगिस्तान में दिखे Aly Goni और Jasmin Bhasin, वायरल हो रही हैं वेकेशन ट्रिप की फोटोज
देखें रुबीना दिलाइक की मां का वीडियो-
रुबीना दिलाइक के फैंस लगातार उनको सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई टीवी सितारे भी रुबीना दिलाइक को बिग बॉस 14 का विनर घोषित कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रुबीना दिलाइक बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने घर लेकर जा पाएंगी या फिर नहीं...।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...