Jasmin Bhasin to not enter inside Bigg Boss 14 house during family week: जैस्मिन भसीन इस समय ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर से बाहर हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जैस्मिन भसीन जल्द ही इस शो में होने वाले फैमिली वीक टास्क में नजर आएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) के फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था। हर कोई जानता है कि इस शो में जैसे ही जैस्मिन भसीन की एंट्री होगी तो अली गोनी का गेम और भी स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। इस बात में कोई भी शक नहीं है कि जैस्मिन भसीन अली गोनी को इस शो में आगे बढ़ाने के लिए अपनी जी-जान लगा देंगी। Also Read - दुबई के रेगिस्तान में दिखे Aly Goni और Jasmin Bhasin, वायरल हो रही हैं वेकेशन ट्रिप की फोटोज
खैर, जो लोग अभी तक यही सपना देख रहे थे, उन्हें अब झटका भी लग सकता है। देखा जाए तो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में अब महज तीन हफ्ते ही बचे हुए हैं। ऐसे में इस शो में अगले हफ्ते फैमिली वीक शुरू होना तय है और इस समय जैस्मिन भसीन को इस शो में जाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी।
जैस्मिन भसीन ऐन मौके पर ही घूमने निकल गई हैं। जैस्मिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जैस्मिन भसीन एक ओवरसाइज्ड शर्ट में दिख रही हैं। Also Read - दुबई में डेसर्ट सफारी के मजे ले रहे हैं Aly Goni और Jasmin Bhasin, Bigg Boss 14 के लव बर्ड्स की तस्वीरों ने खोला राज
नीचे देखें जैस्मिन भसीन की तस्वीरें...
Also Read - Rubina Dilaik की हूबहू है ये हसीना, Photos देखकर चकरा जाएंगे फैंस


क्या जैस्मिन भसीन ने दिया अली गोनी को धोखा?
जैस्मिन भसीन कुछ दिन पहले ही मीडिया के कैमरों में कैद हुई थी। उस दौरान जैस्मिन ने ये कहकर पोज देने से इंकार कर दिया था कि उन्हें इस वक्त बहुत काम है, वो बाद में उन्हें टाइम देंगी। ऐसा भी हो सकता है कि जैस्मिन भसीन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के शो में जाने से पहले डिटॉक्स करने के लिए ही वेकेशन पर गई हैं। देखना होगा कि वाकई में जैस्मिन भसीन अली की परवाह करती हैं या नहीं? या वो भी दिशा परमार की तरह ऐन मौके पर इस शो पर आने से मना ही कर देंगी? वैसे आप जैस्मिन भसीन को ‘बिग बॉस 14’ में देखना चाहते हैं या नहीं? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...