Kamya Panjabi, Shefali Bagga, Rashami Desai reacted to Abhinav Shukla's eviction: टीवी के जाने-माने कलाकार अभिनव शुक्ला (Abhinav SHukla) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 के घर में अच्छा गेम खेल रहे थे और दर्शक उन्हें खूब प्यार भी दे रहे थे। अभिनव शुक्ला को दर्शक टॉप 5 में देख रहे थे लेकिन उससे पहले ही मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अभिनव शुक्ला के इविक्शन की खबर सामने आने के बाद फैंस लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बिग बॉस 14 के दर्शकों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी मेकर्स पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं और अभिनव शुक्ला के इविक्शन को गलत ठहरा रहे हैं। Also Read - Rubina Dilaik ने नए फोटोशूट से दूर की फैंस की शिकायत, ट्रोलर्स के मुंह पर भी मारा तमाचा
अदाकारा काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘क्या ये यह सही है ? इन लोगों ने उस प्रतियोगी का भविष्य तय किया है, जिसने पहले दिन से घर में अपना आत्मसम्मान बनाए रखा और इतना अच्छा गेम खेला। यह बहत गलत हुआ है बिग बॉस....अभिनव तुम मेरे लिए विनर हो।’
अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यह बहुत ही गलत है। जो लोग बाहर से आए हैं, उन्होंने यह नहीं देखा कि अभिनव शुक्ला ने अच्छा खासा कंटेंट दिया है। एजाज खान तो शो में भी नहीं है, तो वो एक ऑपशन हो सकते थे।’ Also Read - Madhanya की सक्सेस से Rahul Vaidya और Disha Parmar के जमीं पर नही हैं पांव, रोमांटिक वीडियो शेयर कर कही ये बात
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है, ‘अभिनव शुक्ला एक अच्छे इंसान हैं और कमाल के प्लेयर हैं। मैं उन्हें टॉप 2 में देखना चाहती थी। मेरे लिए अभिनव शुक्ला विनर है।’ Also Read - Nikki Tamboli ने जालीदार नाईटी में खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले, ‘लोग पैसों के लिए नंगे हो जाते हैं...’
टीवी की इन तीनों अदाकाराओं के साथ-साथ शार्दुल पंडित, सृष्टि रोडे और अमित टंडन जैसे लोगों ने भी अभिनव शुक्ला के इविक्शन पर नाराजगी जताई है। आप इनके ट्वीट भी नीचे देख सकते हैं:
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।