राखी सावंत ने जबसे 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में एंट्री मारी है, तबसे इस शो को लोग दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं। राखी सावंत का मस्तमौला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। घर के अंदर मौजूद लोग भले ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) की हरकतों से परेशान हो गए हो लेकिन दर्शक उन्हें टीवी स्क्रीन पर देखना खूब पसंद कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब तो काम्या पंजाबी का नाम भी जुड़ चुका है। काम्या पंजाबी शुरुआत से ही इस टीवी शो को काफी पसंद कर रही हैं। कल रात का एपिसोड देखने के बाद काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने राखी सावंत की खूब तारीफ की है। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
काम्या पंजाबी ने ने ट्वीट किया है, 'पूरा एपिसोड एक तरफ और कल के एपिसोड का प्रीकेप एक तरफ....राखी सावंत तू कहा थी अब तक...?' काम्या पंजाबी के इस ट्वीट से साफ है कि वो राखी सावंत को घर में देखकर काफी खुश हैं। काम्या पंजाबी का मानना है कि बिग बॉस को दिल से खेला जाए तो बाहर मौजूद लोग भी इसे खूब एन्जॉय करते हैं और अपने सीजन में भी काम्या पंजाबी ने लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता था।
देखें काम्या पंजाबी का ट्वीट Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
राखी सावंत के अंदर आएगी शैतानी शक्ति
दरअसल 'बिग बॉस 14' के कल के एपिसोड के प्रीकेप में सिर्फ राखी सावंत ही नजर आईं। इस प्रीकेप में राखी सावंत अजीबोगरीब हरकत करती हुई नजर आई थी। राखी सावंत को इस हाल में देखकर जैस्मिन भसीन का हाल बुरा हो जाता है। Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
राखी सावंत के खिलाफ हुए घरवाले
'बिग बॉस 14' के पिछले एपिसोड में एली गोनी, राहुल वैद्य और अर्शी खान राखी सावंत का मजाक बनाते हुए नजर आए थे। लोगों की बातों को सुनकर राखी सावंत का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया था। फिलहाल तो देखना होगा कि आज राखी सावंत घर मे क्या उत्पात मचाएंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...