Bigg Boss 14: Pavitra Punia slams trollers for questioning her relationship with Eijaz Khan: पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) बिग बॉस के उन खुशनसीब सितारों में से एक हैं जिनको सलमान खान के घर में प्यार मिला। बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है लेकिन पवित्रा पुनिया और एजाज का प्यार अब भी जिंदा है। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से बाहर होने के बाद से ही एजाज खान पवित्रा पुनिया के साथ समय बिता रहे हैं। Also Read - Denim पर आया Disha Parmar का दिल, ‘समर लुक्स’ देखकर Rahul Vaidya भी हो जाते हैं लट्टू
एजाज खान और पवित्रा पुनिया दोनों ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वो एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं। वह बात अलग है कि बहुत से लोगों को एजाज खान और पवित्रा पुनिया की बात पर यकीन नहीं होता है। तभी तो बीते कुछ समय से लोग पवित्रा पुनिया और एजाज खान के प्यारो को फेक बता रहे हैं।
आम जनता का मानना है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया सुर्खियों में बने रहने के लिए प्यार का नाटक कर रहे हैं। इन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। ये बात पवित्रा पुनिया को जरा भी पसंद नहीं आई है। जैसे ही पवित्रा पुनिया को इस बयान की भनक लगी वैसे ही उनका गुस्सा हेटर्स पर फूट गया। कुछ समय पहले ही पवित्रा पुनिया ने अपने हेटर्स की क्लसा लगाई है। Also Read - Rubina Dilaik पर भारी पड़े उनके ये 9 'समर लुक्स', ट्रोलर्स ने हर बार खींची टांग
इसके साथ ही पवित्रा पुनिया ने भी साफ कर दिया की उनकी पर्सनल लाइप के बारे में अगर कोई बोलेगा तो उसकी खैर नहीं होगी। अपने लेटेस्ट ट्वीट में पवित्रा पुनिया ने लिखा, 'डीयर ट्रोलर्स... मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप मेरे और एजाज खान के रिश्ते के बारे में अफवाहें फैलानी बंद कर दें। ये सच है कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।' Also Read - Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी में इस वजह से हो रही है देरी, मीडिया के सामने कपल ने तोड़ी चुप्पी
देखें पवित्रा पुनिया का ट्वीट-
ट्रोलर्स की लताड़ लगाते हुए पवित्रा पुनिया ने लिखा, 'मुझे और एजाज खान को आप लोगों के अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं है। हेटर्स मेरे और एजाज खान के रिश्ते के बारे में न बात करे तो ही अच्छा होगा। हम दोनों एक साथ रहकर बहुत खुश हैं।' पवित्रा पुनिया का ये बयान इस बात का गवाह है कि ट्रोलिंग की वजह से टीवी की इस हसीना को गुस्सा आ गया है जो कि हेटर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।