Kamya Punjabi And Diandra Soares discussed Rakhi Sawant's game: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री हुई है, तब से इसकी टीआरपी में उछाल दर्ज की जा रही है। दर्शकों को बिग बॉस 14 शुरुआत से बोरिंग लग रहा था लेकिन राखी सावंत ने इसमें ऐसे रंग भरे कि दर्शक शो का हर एपिसोड बड़े ही चाव से देख रहे हैं। राखी सावंत ने बीते एपिसोड में अभिनव शुक्ला का नाम अपने पूरे बदन पर लिख लिया था, जिससे रुबीना दिलाइक को काफी परेशानी हुई। घर के बचे हुए प्रतियोगियों ने भी राखी सावंत को नसीहतें दीं लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
राखी सावंत की हकतों पर फैंस ने फनी-फनी रिएक्शन दिए हैं और अब टीवी इंडस्ट्री के लोग भी अपने-अपने रिएक्शन्स शेयर कर रहे हैं। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और डियांड्रा सोरेस (Diandra Soares) ने ट्विटर पर राखी सावंत के बारे में कहा है कि राखी तो राखी हैं। उनका कोई तोड़ नहीं है। वो चाहें शो में जो भी कर रही हों लेकिन दिल की बुरी नहीं हैं। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
डियांड्रा सोरेस ने लिखा है, ‘ओह... बुरा ना मानों पर ये राखी है। दिल की बुरी नहीं है।’ काम्या पंजाबी ने भी राखी सावंत की हरकत पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, ‘हाहाहाहा.. सही में बुरा ना मानों राखी है।’
राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के घर में चैलेंजर के रूप में एंट्री ली थी और अब शो की सबसे एंटरटेनिंग प्रतियोगी बन चुकी हैं। राखी सावंत हर एपिसोड में ऐसी हरकतें करती दिख जाती हैं कि फैंस की हंसी निकल जाती है। राखी सावंत की बढ़ती लोकप्रियता देखने के बाद लोग उन्हें शो की सबसे मजबूत प्रतियोगी के तौर पर देखने लगे हैं। राखी सावंत बिग बॉस 14 जीत पाएंगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेगिन इतना तय है कि उनके आने से दर्शकों की चांदी हो गई है। Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...