'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में पिछले हफ्ते किसी का भी एलिमिलिनेशन नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते रुबीना दिलाइक, सोनाली फोगाट, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। सलमान खान ने वीकेंड का वार पर ऐलान किया है कि ये नॉमिनेशन अगले हफ्ते के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाएंगे। मतलब कि साफ है कि इस हफ्ते भी इन चारोंं के गले पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी ही हुई है। ऐसे में अब हर कोई यही जानना चाहता होगा कि इस हस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा? Also Read - Rubina Dilaik पर भारी पड़े उनके ये 9 'समर लुक्स', ट्रोलर्स ने हर बार खींची टांग
पिछले हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) डेंजर जोन में थी। बीते हफ्ते ही सोनाली फोगाट लोगों के साथ बेवजह लड़ाई करती हुई नजर आई थी, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिल पाया है। सोनाली फोगाट इस हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड में भी सबसे नीचे ही है। इस समय रुबीना दिलाइक को लोग सबसे ज्यादा वोट कर रहे हैं। इस बात में कोई भी शक नहीं है कि 'बिग बॉस 14' के दर्शक रुबीना दिलाइक को इस शो में आगे तक देखना चाहते हैं। वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नम्बर पर राहुल वैद्य है और उनके बाद इस लिस्ट में निक्की तम्बोली का नाम है। Also Read - Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी में इस वजह से हो रही है देरी, मीडिया के सामने कपल ने तोड़ी चुप्पी
फिनाले से पहले 4 लोग होंगे बाहर
दूसरी तरफ 'बिग बॉस 14' के फिनाले को लेकर भी लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है। बता दें कि 21 फरवरी 2021 को इस शो का फिनाले होने वाला है। ताजा जानकारी की मानें तो 'बिग बॉस 14' से पहले कुल 4 लोगों का बाहर जाना तय है। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
क्या सोनाली फोगाट को बाहर करेंगे मेकर्स?
अब ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल बार-बार आ रहा होगा कि क्या इस हफ्ते मेकर्स सोनाली फोगाट को इस शो से बाहर निकालेंगे? देखा जाए तो पिछला पूरा हफ्ता उन पर ही फोकस्ड रहा है। फिलहाल तो आप कमेंटबॉक्स में बताएं कि क्या आप सोनाली फोगाट को इस शो में देखना चाहते हैं या नहीं? या फिर आपको भी लगता है कि सोनाली फोगाट इस शो को सही दिशा में लेकर जा रही हैं? अपना जवाब देना ना भूलिएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।