Bigg Boss 14 winner Rubina Dilaik wants to spend her prize money: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी जीतने के बाद से ही रुबीना दिलाइक का उत्साह सातवें आसमान पर है। बिग बॉस 14 की कैद से बाहर आने के बाद अब रुबीना दिलाइक जमकर जश्न मना रही हैं। रुबीना दिलाइक के घर रही पार्टी की तस्वीरें इस बात का सबूत है। पार्टी करना तो बनता ही है। 'बिग बॉस 14' के शो से रुबीना दिलाइक ने एक बड़ी धनराशि जीती है। Also Read - Rubina Dilaik ने नए फोटोशूट से दूर की फैंस की शिकायत, ट्रोलर्स के मुंह पर भी मारा तमाचा
'बिग बॉस 14' से मिली इस रकम से रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) अपने सभी ख्वाब पूरे कर सकती हैं। वह बात अलग है कि रुबीना दिलाइक ने तो कुछ और ही प्लानिंग कर रखी है। रुबीना दिलाइक विनिंग अमाउंट को दान करना चाहती हैं। जी हां सही सुना आपने...। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो रुबीना दिलाइक अपने गांव के खातिर 'बिग बॉस 14' की प्राइज मनी दान करना चाहती हैं। Also Read - Madhanya की सक्सेस से Rahul Vaidya और Disha Parmar के जमीं पर नही हैं पांव, रोमांटिक वीडियो शेयर कर कही ये बात
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) अपने गांव के लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाना चाहती हैं। रुबीना दिलाइक चाहते हैं कि उनके गांव के लोग अच्छी जिंदगी जी सकें। इस तरह से रुबीना दिलाइक अपने फैंस का शुक्रिया कहना चाहती हैं जिन्होंने वोट करके उनको 'बिग बॉस 14' की विनर बनाया।
अब ये बात तो हर कोई जानता है कि रुबीना दिलाइक अपने गांव से कितना प्यार करती हैं। 'बिग बॉस 14' के घर में भी रुबीना दिलाइक अपने लोकनृत्य को प्रमोट करती नजर आई थीं। रुबीना दिलाइक चाहती थी कि पूरे देश के लोग हिमाचल प्रदेश के कल्चर को जानें। रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने शो के दौरान ये बात साफ की थी कि उन्होंने अपने रिश्ते को एक मौका देने के लिए 'बिग बॉस 14' को चुना था। Also Read - Nikki Tamboli ने जालीदार नाईटी में खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले, ‘लोग पैसों के लिए नंगे हो जाते हैं...’
देखें रुबीना दिलाइक की तस्वीरें-
शो खत्म होते होते रुबीना दिलाइक ने अभिनव शुक्ला और फैंस का दिल जीत लिया। जिसकी वजह से रुबीना दिलाइक की शादी और ट्रॉफी दोनों बच गई। रुबीना दिलाइक के इस फैसले को सुनकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये बात जानकर हिमाचल के लोगों को रुबीना दिलाइक पर नाज होगा। बहरहाल, इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।