Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill fans are celebrating one year of Sidnaaz: बिग बॉस टीवी का एक ऐसा रिएलिटी शो है जहां पर आकर सितारों की किस्मत चमक जाती है। कोई यहां आकर रातों रात स्टार बन जाता है तो किसी के हमसफर की तलाश पूरी हो जाती है। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल (Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill) का साथ मिला था। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को फैंस ने इतना पसंद किया था कि इन दोनों को बिना मेहनत किए फिनाले में जगह मिल गई थी। इतना ही नहीं फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को सिडनाज के नाम से बुलाना शुरू कर दिया था। Also Read - Top 5 TV News Of The Week: Pawandeep Rajan के लिए Indian Idol 12 के मेकर्स ने लिया शॉकिंग फैसला, Shehnaaz Gill की फोटो ने किया Hina Khan के फैंस को कन्फ्यूज
आज सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को बने एक साल पूरा हो गया है। सिडनाज की जोड़ी को एक साल पूरा करते ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। फैंस सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती को एक साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं।
बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर वन ईयर ऑफ सिडनाज रियूनियन नाम का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए फैंस सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को सलाम कर रहे हैं। फैंस तो ये भी दावा कर रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, भगवान हमेशा सिडनाज की जोड़ी को सलामत रखे। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को किसी की नजर न लगे। एक दूसरे फैन ने लिखा, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी हम फैंस के दिलों पर राज करती है। आज इन दोनों की दोस्ती ने एक साल पूरा कर लिया है। ये खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। Also Read - Shehnaaz Gill ने Justin Bieber के गाने पर मटकाई कमरिया, किसी ने कहा ‘बार्बी गर्ल’ तो कोई बोला ‘हड्डी...’
देखें फैंस के कमेंट्स-
इतना ही नहीं एक फैन ने तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के राज सिमरन की जोड़ी बता दिया। फैंस का ये प्यार देखकर तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी इमोशनल हो जाएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।