Abhijit Bichukale angry on Salman Khan: बिग बॉस 15 फिनाले से कुछ ही दिन दूर है और उससे पहले घर में डबल इविक्शन हो गया। जिसके बाद घर से देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले बाहर हो गए हैं। अभिजीत अपने होमटाइन महाराष्ट्र के सतारा लौट चुके हैं। बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत ने घर जाकर मीडिया से बात की और सलमान खान को काफी खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान काफी डोमिनेटिंग हैं। दरअसल सलमान खान और अभिजीत का एक वीकेंड का वार पर पंगा भी हो गया था। Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
अभिजीत बिचकुले ने एबीपी सांझा से बात करते हुए कहा, ''सलमान ने 14 सीजन किए होंगे, वो सोचते हैं कि शो वो चलाते हैं लेकिन 15वां सीजन मेरा है, वो यहां छोटे पड़ गए। सलमान खान अपने बारे में क्या सोचता है, मैं उसे जल्द दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। पिंजरे में एक बाघ था इसलिए तो वो हंटर देकर घुमा रहा था, अब बाग पिंजरे से बाहर आ गया है।''
बिचकुले आगे कहते हैं, "सलमान अभी भी अंडे मे हैं, जो बाहर आना चाहता है, जब आएगा तब पता चलेगा। उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़ा करूंगा झाड़ू मारे के लिए।'' Also Read - छुपाए नहीं छुपी इन सितारों की लव बाइट, Photos Viral होने पर जमकर हुई थी बदनामी
सलमान से हो चुका है जबरदस्त पंगा
वीकेंड का वार पर सलमान ने बिचुकले की हरकतों की वजह से उनसे कहा था, ''बिचुकले ये जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी थी। कोई दूसरा आपके परिवार को दे, तो आपको कैसा लगेगा। ये वार्निंग दे रहा हूं. मीडवीक आके निकाल के जाउंगा यहां से बाल पकड़ के।'' बिचकुले भी गुस्से में आ जाते हैं वो बोलते हैं मैं बोलूं। इस पर सलमान बोलते हैं, ''तू बोलेगा तो घर में आके मार के जाउंगा।'' Also Read - Karan Johar की बर्थडे पार्टी में माधुरी दीक्षित ने खिंचवाई सलमान खान-ऐश्वर्या राय संग तस्वीर, फैंस की खुली रह गई आंखें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।