Debina Bonnerjee on BB 15 contestants: टीवी की जानी-मानी अदाकारा देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) कुछ दिनों पहले बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) पर गेस्ट के रूप में नजर आई थीं। देबीना बनर्जी बिग बॉस 15 लगातार देख रही हैं घर में मौजूद प्रतियोगियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। अदाकारा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि इस बार कोई भी प्रतियोगी नम्बर 1 नहीं है। जितने भी बचे हुए प्रतियोगी हैं, वो सभी नम्बर 2 और 3 हैं। इसी कारण कोई भी ट्रॉफी उठाए दर्शकों को बुरा नहीं लगेगा। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
देबीना बनर्जी के अनुसार, ‘मैंने बिग बॉस के लगभग सभी सीजन फॉलो किए हैं। मैं इस शो को जरूर देखती हूं। इस सीजन में मेरा कोई फेवरेट प्रतियोगी नहीं है। मुझे लगता है कि इस बार सभी प्रतियोगी एक जैसे हैं, कोई भी बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है। ऐसे में कोई भी शो का विनर बन जाए, ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। पहले के सीजन्स में हमने देखा था कि दर्शकों कोई ना कोई प्रतियोगी दर्शकों का पसंदीदा होता था और दर्शक अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगी के लिए लड़ भी जाते थे लेकिन इस बार वो देखने को नहीं मिल रहा है।’
देबीना खुद बिग बॉस का हिस्सा कब बनेंगी, इस बारे में भी उन्होंने बात की है। अदाकारा ने कहा है, ‘सलमान खान ने भी मुझसे यह पूछा था कि मैं कब शो पर आऊंगी। मुझे बिग बॉस का ऑफर पहले आ चुका है लेकिन कुछ कारणों के चलते मैंने इसे नहीं किया। मैं कब तक बिग बॉस का हिस्सा बनूंगी यह साफ नहीं है। हो सकता है कि मैं अगली बार शो में शामिल हो जाऊं आप कुछ कह नहीं सकते हैं।’ Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
बताते चलें कि देबीना बनर्जी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिनको स्क्रीन पर देखना दर्शक काफी एन्जॉय करते हैं। ऐसे में अगर वो बिग बॉस जैसा शो ज्वाइन करती हैं तो दर्शकों की चांदी हो जाएगी। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।