Bigg Boss 15 Devoleena Bhattacharjee: बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। टीवी स्टार ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए लाइव चैट कर फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताया। अदाकारा ने इस वीडियो में अपनी हेल्थ के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें जल्दी ही सर्जरी करवानी होगी। अदाकारा ने बताया कि गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती होना है। जिसके बाद शुक्रवार को ही उनकी सर्जरी होगी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया बिग बॉस के घर में किया गया उनका पोल टास्क ही उन पर भारी पड़ गया। जिसमें 19 घंटे खड़े रहने के बाद, जब वो बुरी तरह गिरीं तब उनके पैर में चोट आ गई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। इस घटना से उनके पैर की नर्व डैमेज हो गई। जिसके लिए उन्हें अब सर्जरी करवानी होगी। Also Read - TRP की रेस में बने रहने के लिए लीप का सहारा लेते हैं इन 11 शोज के मेकर्स, सबको सताता है ऑफ एयर होने का खौफ
यहां देखिए देवोलीना भट्टाचार्जी की लाइव चैट का वीडियो
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया इस कंटेस्टेंट को विनर
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा किया। अदाकारा ने बताया कि उनके मुताबिक जीत का ताज प्रतीक सहजपाल के सिर पर ही बंधना चाहिए। अदाकारा ने बिग बॉस 15 के विनर के नाम के तौर पर प्रतीक सहजपाल का ही नाम लिया। अदाकारा ने बताया कि वो ही उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। Also Read - सालों से डेटिंग करने के बाद भी अब तक कुंवारे हैं ये 8 सितारे, कई पर तो आने लगा है बुढ़ापा
उमर रियाज के गेम को लेकर भी बोलीं देवोलीना भट्टाचार्जी
अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो के कंटेस्टेंट उमर रियाज को लेकर भी बात की। अदाकारा ने कहा कि उमर रियाज एक अच्छे इंसान है। उन्होंने कहा कि इस गेम शो में लोगों से गलतियां होती है। हो सकता है कि उनसे भी कोई गलती हुई हो। लेकिन वो एक अच्छे इंसान है। साथ ही अदाकारा ने कहा कि उमर रियाज का गेम शो से इविक्ट होना उन्हें पसंद नहीं आया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।