Bigg Boss 15 Karan Kundrra: बिग बॉस 15 का वीकेंड का वार (Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) काफी हंगामेदार रहा। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश का सपोर्ट करते हुए करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की मां को 'स्टूपिट' तक बता दिया था। जिस पर दोनों सितारों के बीच काफी विवाद देखा गया। इस मुद्दे पर खुद सुपरस्टार सलमान खान ने भी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की क्लास ली। सिर्फ घर में ही नहीं, ये मुद्दा बाहर भी काफी गर्माया और सोशल मीडिया पर लोग करण कुंद्रा को खूब नसीहतें देते दिखे। खास बात ये है कि करण कुंद्रा को आम दर्शकों का ही नहीं, बल्कि टीवी सितारों का भी गुस्सा झेलना पड़ा। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
बीते दिन के एपिसोड को देखने के बाद एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते हुए लिखा, 'बीते वीकेंड सलमान खान सर ने करण को अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिए खड़ा न होने के लिए डांटा था। अब वो ऐसे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खड़ा हो रहा है। तेरी मां स्टूपिट... शी शी शी, गेम तो बोरिंग थी ही आज इनके लिए इज्जत भी कम हो गई।'
जबकि बिपाशा बसु ने कहा, 'बड़े हो चुके इन लोगों का बर्ताव बेहद बुरा है। घर के सदस्यों को अलग-अलग नामों से बुलाना भी गलत है पर ये होता है। लेकिन किसी को मां को लगातार स्टूपिट नहीं कह सकते। सिर्फ कोई घटिया से प्वाइंट प्रूफ करने के लिए। शर्मनाक।' जबकि देबीना बनर्जी ने लिखा, 'मुझे देखकर इतना दुख हो रहा है। आप प्यार में बड़े होते हो। आप किसी के प्यार को गिरा नहीं सकते। किसी की मां के लिए बुरा नहीं बोल सकते। आप इस शो में एक दूसरे का सामना करने के लिए आए हो। दुख है कि कैसे तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा को प्रतीक के खिलाफ भड़का रही थी। जीतो प्रतीक।' जबकि गौहर खान ने भी जमकर करण कुंद्रा की क्लास लगाई है। यहां देखें ट्वीट्स।
Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल से मांगी थी माफी
गलतफहमी के गुब्बारे वाले टास्क में करण कुंद्रा को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने प्रतीक सेहजपाल से उस वक्त माफी भी मांगी थी। मगर तब तक ये बात काफी आगे निकल चुकी थी। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।