Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस 15 के फिनाले की रेस अब टॉप 2 तक पहुंच चुकी है। जिससे एक्टर करण कुंद्रा बाहर हो चुके हैं। अब मेन मुकाबला तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज के बीच होना है। इस बीच करण कुंद्रा की इस शो से छुट्टी होते ही उनके दोस्त उमर रियाज ने सबसे पहला कमेंट किया है। उमर रियाज ने अपने दोस्त करण कुंद्रा के टॉप 2 से बाहर निकलते ही कमेंट कर लिखा, 'तुमने बेहतरीन गेम खेला। कभी-कभी जिंदगी आपको वो नहीं देती जो आप चाहते हैं। इसलिए नहीं, क्योंकि आप उसके लायक नहीं है। बल्कि इसलिए क्योंकि आप इससे बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं।' उमर रियाज का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
बिग बॉस 15 के जय-वीरू थे करण कुंद्रा और उमर रियाज
बता दें कि बिग बॉस 15 के घर में ही करण कुंद्रा और उमर रियाज दोस्त बने थे। दोनों इस गेम शो में पक्के दोस्त बने थे। शो के दौरान ही उमर रियाज और करण कुंद्रा की दोस्ती पक्की हुई। उमर रियाज के इविक्ट होने पर करण कुंद्रा काफी दुखी भी दिखे थे। बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद भी उमर रियाज अपने दोस्त करण कुंद्रा को ही जीत के लिए रूट कर रहे थे। करण कुंद्रा को विनर बनाने के लिए उमर रियाज ने अपनी तरफ से अपील भी की थी। हालांकि बिग बॉस 15 के फिनाले में उनका सफर टॉप 2 पर ही खत्म हो गया। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस 15 की विनर
बता दें कि बिग बॉस 15 की विनर अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ही बनी हैं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच असली मुकाबला था। जिस पर आखिरकार अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को वोटिंग ट्रेंड्स की लिस्ट में पछाड़ते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।