Bigg Boss 15 Tejasswi Prakash-Shamita Shetty: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में बीते दिन काफी हंगामा देखने को मिला। घर में लाइव ऑडियन्स के टास्क के दौरान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को मसाज देना अदाकारा तेजस्वी प्रकाश को फूटी आंख नहीं सुहाया। जिसके बाद एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी की टांग खींचकर उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की। इसके बाद अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने अपना गुस्सा करण कुंद्रा पर भी निकाला। बाद में शमिता शेट्टी जब प्रतीक सहजपाल को मसाज देने के लिए उन पर चढ़ती हैं तो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, 'आंटी इस पर भी चढ़ गई' ये कमेंट एक्ट्रेस के खिलाफ चला गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश को काफी लोग बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
यही नहीं, जाने-माने टीवी सितारे भी शमिता शेट्टी की सपोर्ट में उतर आए हैं। टीवी एक्टर करण वीर बोहरा (Karanvir Bohra) जो अब तक इस गेम शो में तेजस्वी प्रकाश के विनर बनने के लिए वोट अपील कर रहे थे, वो भी अदाकारा के इस कमेंट की निंदा करने से खुद को नहीं रोक पाए। करण वीर बोहरा ने कमेंट कर लिखा, 'मैं शुरुआत से ही आपको सपोर्ट कर रहा था तेजस्वी प्रकाश, और अब भी कर रहा हूं। लेकिन आपको लोगों की जरुर इज्जत करनी चाहिए। ये बिल्कुल अच्छा नहीं था जब आपने शमिता शेट्टी को आंटी कहा। मैंने सुना कि आपने आपके शब्द वापस भी लिए। लेकिन आप सतर्क रहें जो आप बोलती हैं उसे लेकर।' तो वहीं, अदाकारा बिपाशा बसु और राजीव अदातिया ने भी तेजस्वी प्रकाश की जमकर निंदा की है। ये ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
बिपाशा बसु ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एज शेम करना बेहद निंदनीय है। फिर सॉरी बोल देना बिना इसे फील किए। अगर ये किसी के लिए भी विनर या रोल मॉडल है तो ये काफी दुख की बात है। अगर आप इनसिक्योर हैं तो अपने पार्टनर पर हमला करिए कि वो आपको सिक्योर फील करवाएं। न कि किसी औरत को नीचे गिराएं।' तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच हुई इस भिड़ंत पर आपकी क्या राय है। आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।