Bigg Boss 15: Naagin Star Adaa Khan been offered Salman Khan's Show?: 'बिग बॉस 14' खत्म होते ही मेकर्स अब अगले सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के फिनाले में खुद सलमान खान ने वादा किया था वो जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं। ऐसे में 'बिग बॉस 14' फिनाले से निपटने के बाद मेकर्स ने अब टीवी सितारों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो बिग बॉस 14 के मेकर्स ने टीवी की नागिन अदा खान को सीजन 15 (Bigg Boss 15) के लिए अप्रोच किया है। Also Read - मुंहबोली बहन Shamita Shetty के ब्रेकअप की खबर सुनकर Vishal Kotian ने मारा ताना, बोले 'अक्का तो मुझे भी...'
जी हां, सही सुना आपने...। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि 'बिग बॉस 15' के मेकर्स अदा खान (Adaa Khan) को नए सीजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। टीवी अदाकारा अदा खान उन हसीनाओं में एक हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर अदा खान एक चर्चित नाम हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए अदा खान पर प्यार बरसाते हैं।
अपनी फैन फॉलोइंग के दम पर अदा खान 'बिग बॉस 15' के घर पर राज करेंगी। अदा खान रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन और दीपिका कक्कड़ की तरह कलर्स का चेहरा भी रह चुकी हैं। अदा खान ने एकता कपूर के सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन में काम किया है। इस शो में अदा खान शेषा के रोल में नजर आई थीं। Also Read - Happy Birthday Tejasswi Prakash: बचपन से फोटोहोलिक थीं TV की नागिन, पुरानी Photos में पहचानना होगा मुश्किल
नागिन सीजन वन और टू के अलावा अदा खान विष या अमृत सितारा में भी काम कर चुकी हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही अदा खान को 'बिग बॉस 15' का ऑफर भेजा गया है। हालांकि अब तक इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस खबर के सामने आने से एक बात साफ हो गई है कि मेकर्स अब 'बिग बॉस 15' की तैयारियों में जुट गए हैं। Also Read - टूट गई Bigg Boss 15 की जोड़ी !! शमिता शेट्टी-राकेश बापट ने दिल पर पत्थर रखकर लिया ये फैसला
देखें अदा खान की तस्वीरें-
आम आदमी की होगी एंट्री
दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 15' में टीवी सितारों के अलावा आम जनता भी सलमान खान के शो में एंट्री कर सकेगी। शो के कंटेस्टेंट का चुनाव करने के लिए मेकर्स जल्द ही ऑडिशन का आयोजन करने वाले हैं। ऐसे में बिग बॉस के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। स बार फैंस को भी 'बिग बॉस 15' के घर में आने का मौका मिलने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।