Rahul Vaidya REVEALED his TOP 3: कलर्स चैनल का विवादित शो बिग बॉस 15 जल्द ही अपने फिलाने एपिसोड के किनारे होगा, जिसके बाद दर्शकों को इस बार के विनर का नाम पता चलेगा। इन दिनों शो में बचे हुए प्रतियोगियों के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लड़ते दिख रहे हैं और बता रहे हैं कि उनका पसंदीदा प्रतियोगी क्यों बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का विनर बनेगा? फैंस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी अलग-अलग प्रतियोगियों पर दांव लगा रहे हैं। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
गायक राहुल वैद्य बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जिस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि उनके मुताबिक इस बार टॉप 3 में कौन-कौन से प्रतियोगी पहुंच सकते हैं? राहुल वैद्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘मेरे मुताबिक इस बार टॉप 3 में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और निशांत भट्ट पहुचेंगे। ये मेरे टॉप 3 हैं।’ Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
राहुल ने लिया उमर रियाज का भी नाम
राहुल वैद्य ने चर्चा के दौरान उमर रियाज (Umar Riaz) का नाम भी लिया था लेकिन वो इस घर से बाहर हो चुके हैं। राहुल के अनुसार उमर काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वो अब घर में नहीं हैं। राहुल वैद्य अकेले ऐसे सेलेब नहीं हैं, जिन्होंने उमर रियाज के गेम की तारीफ की है। उनसे पहले भी कई लोग उमर रियाज को फिनाले के लिए परफेक्ट प्रतियोगी बता चुके हैं लेकिन दुख की बात यह है कि अब वो घर में नहीं हैं। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले उन्हें घर में धक्का-मुक्की करने के आरोप में बेघर किया है। उमर रियाज को जिस तरह से घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उससे कई दर्शक नाराज भी हैं और लगातार मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
राहुल वैद्य ने घर में मौजूद टीवी की जानी-मानी अदाकारा तेजस्वी प्रकाश का नाम टॉप 3 प्रतियोगियों में नहीं लिया है। तेजस्वी प्रकाश एक वक्त बिग बॉस 15 के मजबूत प्रतियोगी के रूप में उभर रही थीं लेकिन अब उनकी लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।