Raqesh slams Tejasswi Prakash: बिग बॉस 15 फिनाले आ गया है। शनिवार और रविवार को फिनाले दिखाया जाएगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कई हस्तियां इसमें परफोर्म करने वाली हैं। इसके अलावा जो अलग होने वाला है वो ये कि घरवालों के करीबी लोग भी आएंगे और अपनों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव का बदला लेंगे। राकेश बापट भी शमिता शेट्टी के लिए कुछ ऐसा करते नजर आएंगे। एक प्रोमो टीवी पर सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे राकेश बापट तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगा देते हैं। ये सब जानते हैं कि कैसे शमिता और तेजस्वी के बीच कैट फाइट होती रहती है। Also Read - महंगे तोहफे देकर TV हसीनाओं का दिल जीत गए उनके पार्टनर, एक को पति ने दिया मालदीव में 50 करोड़ का विला
राकेश ने तेजस्वी से कहा कि वो ये बात क्यों नहीं समझती शमिता करण में इंट्रेस्टेड नही हैं। एक्टर ने कहा कि वो जब टीवी देखते हैं तो उन्हें वो तोड़ने का मन करता हैं क्योंकि तेजस्वी शमिता को जिस तरह से ट्रीट करती हैं, उससे उन्हें बहुत गुस्सा आता है। राकेश ने वो भी सवाल किया जब शमिता टास्क के दौरान करण की पीठ पर बैठी थीं और तेजस्वी ने उन्हें धक्का मार दिया था। तेजस्वी राकेश को समझाने की कोशिश करती हैं कि शमिता ने जो किया वो उसके बदले का रियेक्शन था। लेकिन राकेश और गुस्सा हो जाते हैं। Also Read - लग्जरी कारों पर नोट उड़ाना पसंद करते हैं ये 8 सितारे, स्टारडम के साथ नहीं करते कोई कॉम्प्रोमाइज
तेजस्वी ने शमिता को मजाक में आंटी कहा था, इस बात पर भी राकेश खूब भड़के। राकेश ने गुस्ते में आकर कहा, ''ये पूरी तरह बकवास है।'' Also Read - Tejasswi Prakash संग रोका की खबरों पर Karan Kundrra ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बोले 'ट्विटर पर तो मेरे बच्चे भी...'
इसके अलावा बिग बॉस में जो परफोर्मेंस होने वाली हैं, उसकी एक झलक दिखाई जाती है। शहनाज गिल भी आएंगी और स्वर्गीय सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उन्हें अपने गाने के जरिए श्रद्धांजलि देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।