Raqesh Bapat's sister Sheetal Bapat attacks Tejasswi Prakash: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में बीते दिन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का अदाकारा शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को 'आंटी' बुलाना अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। कई लोग खुलकर तेजस्वी प्रकाश को निशाना बनाते दिख रहे हैं। जबकि कुछ ही लोग उनके समर्थन में आगे आए हैं। शमिता शेट्टी की टांग खींचना और फिर उन्हें आंटी बुलाना लोगों को खटक रहा है। कई लोग इसे उनकी करण कुंद्रा को लेकर सामने आ रही इनसिक्योरिटी को लेकर टारगेट कर रहे हैं। इस सबके बीच शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट की बहन शीतल बापट भी इस लड़ाई में उतर आई हैं। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
शीतल बापट ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर कर अदाकारा तेजस्वी प्रकाश पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने करण कुंद्रा को लेकर उनकी इनसिक्योरिटी पर भी तंज कसा है। शीतल बापट ने अपनी इस लंबी इमोशनल पोस्ट में शमिता शेट्टी का खुलकर समर्थन किया। वहीं, वो मेकर्स को भी आड़े हाथों लेते हुए दिखाई दीं। शीतल बापट ने अपने इस नोट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'ये उस बारे में है जिसने मुझे रात को सोने नहीं दिया।' शीतल बापट का ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं।
समाज की सोच पर किया करारा वार
शीतल बापट ने इस लंबी पोस्ट में बताया कि उन्होंने बिग बॉस का ये गेम शो सिर्फ तभी देखना शुरू किया जब उनके भाई राकेश बापट ने इस गेम शो का हिस्सा बनने के बारे में सोचा। उन्होंने लिखा कि इससे पहले तक वो सिर्फ इस शो के बारे में सुनती आई थी। यहां होने वाली लड़ाइयों को लेकर भी वो काफी चिंतित थी कि उनका भाई कैसे इसमें सर्वाइव करेगा। उन्होंने बताया कि वो बीती रात की घटना को लेकर काफी परेशान हुई हैं। उन्होंने लिखा कि नेम कॉलिंग, लेबल करना, मोरल पोलिसिंग, ऐज और बॉडी शेम करना तो हमारे समाज का हिस्सा है। कई बार इन बातों का हमें पता भी नहीं चलता। लोग इन बातों का इस्तेमाल करते हैं और इससे उनकी पर्सनैलिटी का पता लगता है। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
इस वजह से रात भर नहीं सो पाई शीतल बापट
अपनी इस पोस्ट में आगे लिखते हुए शीतल बापट ने बीती रात की घटना का जिक्र किया। जिसकी वजह से वो सो नहीं सकी। उन्होंने लिखा, 'हालांकि सबसे ज्यादा मुझे जिस बात ने तकलीफ दी वो थी कि कैसे एक लड़की उसकी टांग खींच सकती है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से बहुत ज्यादा इनसिक्योर है।' उन्होंने लिखा कि इसी बात ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया। शीतल बापट ने लिखा कि ये कपल अपने प्यार को लेकर इतना पजेसिव और इनसिक्योर है कि वो एक दूसरे को अपनी प्रॉपर्टी की तरह ट्रीट करते हैं। अपने इस लंबे नोट में शीतल बापट ने प्यार शब्द के मायने पर अपनी राय रखी है। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।