Bigg Boss 15: टीवी अदाकारा तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। करण कुंद्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है लेकिन तेजस्वी ने खुद को एक प्रभावी प्रतियोगी के रूप में पेश किया है। लोगों को तेजस्वी की यह बात काफी पसंद आ रही है और वो लगातार अदाकारा को सपोर्ट कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को काफी सपोर्ट मिल रहा है और कई बड़े स्टार्स आकर अदाकारा का नाम ले चुके हैं। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
हाल में ऐसी खबरें सामने आईं कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी तेजस्वी प्रकाश को ही विजेता के रूप में देखना चाहते हैं। इस खबर ने तेजस्वी प्रकाश के फैंस के में उत्साह भर दिया है। हालांकि यह खबर बेबुनियाद है। रोहित शेट्टी की टीम ने आधिकारिक ऐलान जारी करते हुए कहा है कि डायरेक्टर ने बिग बॉस 15 के किसी प्रतियोगी को सपोर्ट नहीं भेजा है। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
रोहित शेट्टी की टीम ने बयान में लिखा है, ‘मीडिया में ऐसी खबरें छप रही हैं कि रोहित शेट्टी बिग बॉस 15 की विनर ट्रॉफी के लिए किसी प्रतियोगी को सपोर्ट कर रहे हैं। ये खबरें बेबुनियाद हैं। रोहित ने कभी भी किसी प्रतियोगी को अपना फेवरेट नहीं बताया है। वो लगातार अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हैं और शो नहीं देख रहे हैं। हम मीडिया से गुजारिश करते हैं कि वो ऐसी खबरें छापने से पहले हमसे बात कर लें।’
बता दें तेजस्वी प्रकाश ने खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान रोहित शेट्टी और उनमें काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। खतरों के खिलाड़ी के दौरान ये दोनों एक-दूसरे से काफी मस्ती मजाक करते भी नजर आते थे। बीते दिनों रोहित शेट्टी बिग बॉस 15 के मंच पर अपनी फिल्म सूर्यवंशी प्रमोट करने के लिए गए थे, उस दौरान भी रोहित शेट्टी ने तेजस्वी से काफी मजाक किया था। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।