Shamita Shetty Ask About Raqesh Bapat From Her Mother: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इस समय फैमिली टास्क चल रहा है। मेकर्स ने सोमवार के एपिसोड के दौरान बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की इजाजत दी, तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने मजाक में अपनी मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) से पूछा कि क्या राकेश बापट (Raqesh Bapat) अभी भी उनका बॉयफ्रेंड है? शमिता के इस सवाल पर उनकी मां ने भी रिएक्शन दिया है। Also Read - Tejasswi Prakash संग रोका की खबरों पर Karan Kundrra ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बोले 'ट्विटर पर तो मेरे बच्चे भी...'
जब सुनंदा ने कहा कि राकेश ने उसे याद किया और उसे ढेर सारा प्यार भेजा, तो शमिता ने शुरू में उसका नाम नहीं लिया। जब एक्ट्रेस ने राकेश का नाम सुना, तो उन्होंने कहा, 'मैं भी उन्हें मिस कर रही हूं और अपना प्यार वापस भेज रही हूं।' एक्ट्रेस ने मजाक में कहा, 'मैं बस सोच रही थी, क्या वह अभी भी मेरा बॉयफ्रेंड है? तीन महीने हो गए।' शमिता की मां ने कहा, 'मुझे यकीन है कि उसने राजीव अदातिया के जरिए कुछ मैसेज भेजे होंगे।' Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
इसके बाद राजीव ने मजे लेते हुए कहा, 'ओह यस उन्होंने लव, किसेज, हग्स और कई फ्लर्टी मैसेज भेजे हैं।' बातचीत तब शुरू हुई जब शमिता ने अपनी मां को टीवी स्क्रीन पर देखा और कहा, 'हाय, मां। आप कैसी हैं?' सुनंदा ने कहा, 'मैं अच्छी हूं डार्लिंग तुम कैसी हो?' शमिता ने जवाब दिया, 'मैं भी अच्छी हूं, तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो!' फिर एक्ट्रेस ने अपनी मां को दिखाया कि राजीव बिग बॉस 15 के घर में वापस आ गया है। सुनंदा ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने राखी सावंत को मुश्किल से पहचाना, जो एक जोकर के गेट-अप में थीं और उन्होंने अपना पूरा चेहरा रंगा हुआ था। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
सुनंदा ने यह भी कहा कि बिग बॉस 15 का फिनाले आने वाला है। बस दो हफ्तों की बात है और हम लोग आप सभी को देखने और गले लगाने के लिए बेताब हैं। एक्ट्रेस की मां ने सभी के गेम की तारीफ की।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।