Shamita Shetty dont want to see Tejasswi Prakash's face: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब फिनाले की ओर बढ़ चुका है। शो को खत्म होने में सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। आने वाले शनिवार-रविवार को इस रियलिटी शो के इस सीजन का दी एंड होने वाला है। फिनाले के करीब आते ही हाल ही में अदाकारा शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच झगड़ा बढ़ गया है। लाइव ऑडियन्स के टास्क के दौरान अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने गुस्से में शमिता शेट्टी को 'आंटी' बता दिया था। ये वाकया उस वक्त हुआ जब शमिता शेट्टी करण कुंद्रा को मसाज देने के लिए उसकी पीठ पर चढ़ी थी। इसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने शमिता को टांग पकड़कर नीचे गिराने की कोशिश तक की थी। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
बाद में जब शमिता शेट्टी प्रतीक सहजपाल को मसाज देने के लिए उनकी पीठ पर चढ़ी तो तेजस्वी प्रकाश ने गुस्से में करण कुंद्रा से बोला था, 'आंटी इस पर भी चढ़ गई' इसके बाद शमिता ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। बीते दिन भी शमिता शेट्टी इस घटना से बुरी तरह आहत दिखीं। अदाकारा ने बीते दिन टॉप 6 कंटेस्टेंट का ऐलान होने के बाद घर के सदस्यों को लेकर निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल से बात की।
इस दौरान अदाकारा ने तेजस्वी प्रकाश को लेकर कहा कि शो खत्म होने को है लेकिन वो तेजस्वी से नॉर्मल तरीके से बात नहीं कर पा रही हैं। तेजस्वी के बारे में बात करते हुए अदाकारा शमिता शेट्टी ने कहा कि एक बार को वो दिव्या अग्रवाल से फिनाले के वक्त फिर भी बात कर सकी थीं। मगर इससे वो बात ही नहीं कर पा रही हैं। इस पर निशांत भट्ट ने उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। निशांत भट्ट ने कहा, 'देखो, शो खत्म होने को है। इसके बाद न आपको उनकी शक्ल देखनी है न उनको आपकी।' Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
इस पर तुरंत रिएक्ट करते हुए शमिता कहती है, 'नहीं देखनी है भईया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मुझे तो करण की भी शक्ल नहीं देखनी है इसके बाद अब।' इसके बाद निशांत शमिता से पूछते हैं कि क्या उन्हें उनकी शक्ल देखनी है। जिस पर शमिता कहती हैं हां क्यों नहीं, इस पर निशांत कहते हैं कि वो प्रतीक सहजपाल की शक्ल नहीं देखेंगे। इस पर प्रतीक शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें देखनी होगी। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।