Tejasswi Prakash’s Brother React on Sister's Secret Boyfriend: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ये घर ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, प्यार और विवादों से भरा हुआ है। हाल ही में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बीबी घर में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ प्यार का ढोंग कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस का घर के बाहर एक सीक्रेट बॉयफ्रेंड कृष खेडेकर है। इस तरह की अफवाहों के सामने आने के बाद तेजस्वी प्रकाश के भाई प्रतीक ने अपना रिएक्शन साझा किया है। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
पिंकविल से बात करते हुए प्रतीक ने कहा, 'सभी अफवाहों को क्लियर करना चाहता हूं। कृष तेजस्वी का बॉयफ्रेंड नहीं है। वह हमारा दूसरा कजिन है और तेजा और मेरे उसके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। आशा है कि अब सभी अफवाहों पर विराम लगा देंगे।'
न केवल प्रतीक बल्कि कृष ने भी अफवाहों के झूठे होने के बारे में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। कृष ने साझा किया, 'यह क्लियर करना है कि तेजस्वी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। ये सिर्फ अफवाहें हैं। मैं प्रतीक और तेजस्वी के परिवार का हिस्सा हूं। झूठी खबरें फैलाना बंद करें।' Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
पिंकविला के साथ पहले की बातचीत में प्रतीक वायंगंकर ने साझा किया था कि उन्हें अपनी बहन पर कितना गर्व है। प्रतीक ने कहा था, 'तेजा को बीते चार-पांच सालों से इस शो का ऑफर आ रहा था लेकिन उन्होंने सालों बाद घर में जाने का फैसला किया। मैं शुरुआत में थोड़ा परेशान था क्यों ये एक कंट्रोवर्सियल शो है। मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेल रही है वह अमेजिंग है। जो मैंने सोचा था वो उससे दस गुना बेहतर कर रही है। इसलिए मुझे उसपर गर्व है।' Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।