Umar Riaz called Tejasswi Prakash jealous: उमर रियाज बिग बॉस 15 से बाहर आ चुके हैं। उनकी घर में करण कुंद्रा संग अच्छी दोस्ती थी। इतनी कि दोनों टास्क में भी एक दूसरे का साथ देते थे। लेकिन वहीं रियाज को ये भी लगता था कि करण और उनकी दोस्ती से तेजस्वी प्रकाश को दिक्कत है। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है। सभी को पता है कि शुरू से ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच लव एंगल दिखाया जा रहा है। बीच में दोनों के बीच अनबन हुई थी लेकिन अब सब ठीक है। आइए आपको बताते हैं कि तेजस्वी उमर रियाज को क्यों पसंद नहीं करती थीं और क्या उमर भी तेजस्वी से जलते थे। Also Read - अपने ही को-कंटेस्टेंट पर दिल हार बैठी थीं ये हसीनाएं, दो ने तो शादी-शुदा मर्द पर भी डाले थे डोरे
उमर ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा, ''मुझे कभी तेजस्वी से जलन नहीं हुई। वो काफी समय एक साथ बिताते थे। करण पूरा दिन तेजस्वी के साथ रहते थे। मुझे नहीं लगा था कि वो मुझे टाइम देंगे। ये ठीक भी था क्योंकि मैं चाहता था कि वो उनके (तेजस्वी) के साथ अपना रिलेशन आगे बढ़ाए। लेकिन मुझे लगता है कि तेजस्वी को मुझसे जलन थी क्योंकि टास्क के दौरान मेरी प्राथमिकता करण होते थे और किसी तरह से करण की प्राथमिकता मैं हो जाता था। उन्होंने (करण) मुझे उनसे (तेजस्वी) ज्यादा सपोर्ट किया और ये वो पचा नहीं पाई।''
Also Read - Entertainment News of The Day: रणबीर और आलिया पंजाबी स्टाइल में करेंगे शादी, थलपति विजय की ‘बीस्ट' कुवैत में हुई बैन
करण से अच्छी दोस्ती के पीछे का कारण उमर बताते हैं कि वो दोनों ही नॉर्थ इंडिया से थे और भाषा भी सामान थी। दोनों के बीच अच्छा कनेक्शन बन गया था और दिन ब दिन दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे। उमर रियाज कहते हैं कि करण कुंद्रा उनके बड़े भाई जैसे थे। उन्होंने एक मजेदार किस्सा बताते हुए कहा कि वो दोनों ही बहुत ही बेकार डांसर है इसलिए भी उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई। लेकिन दोनों की दोस्ती पक्की थी और इसमें कुछ फेक नहीं था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।