Umar Takes a Dig at #Tejran: बिग बॉस 15 से उमर रियाज कुछ दिनों पहले ही बाहर हुए हैं। शो में वो एक दमदार प्रतियोगी के रूप में उभर रहे थे लेकिन हाथापायी करने के चक्कर में उन्हें शो से बाहर आना पड़ा। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर आने के बाद उमर रियाज (Umar Riaz) लगातार मीडिया से बातें कर रहे हैं और बड़े-बड़े खुलासे कर रहे हैं। उमर रियाज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए घर में मौजूद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के इश्क का मजाक उड़ाते हुए इशारा दिया है कि इनका रिश्ता केवल गेम के लिए है। ये वास्तविक दुनिया में आकर लम्बा सफर तय नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये मतलब के लिए बनाया गया है। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
उमर रियाज ने कहा है, ‘मैंने कभी भी शो में लव एंगल नहीं बनाया। अगर मुझे किसी से प्यार करना होता तो मैं घर के बाहर या शो शुरू होने से पहले करता। चाहें तेजा-करण हो या फिर मीशा-ईशान... मुझे अगर किसी के साथ रिश्ता बनाना होता तो मैं घर के बाहर बनाता।’
उमर रियाज ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि घर में बना करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता बहुत लम्बा नहीं चलेगा क्योंकि ये मतलब के लिए बनाया गया है। यही कारण है कि करण और तेजस्वी कई बार शो में टास्क के दौरान लड़ते दिखाई दिए हैं। इन दोनों की लड़ाइयों ने फैंस को काफी चौंकाया है क्योंकि दर्शकों को उम्मीद थी कि ये साथ में रहकर गेम खेलेंगे लेकिन ये कई मौके पर एक-दूसरे के खिलाफ ही खड़े हो गए। करण और तेजस्वी पर उमर रियाज से पहले दर्शक भी प्यार का दिखावा करने का आरोप लगा चुके हैं। वैसे आपके अनुसार उमर रियाज ने करण-तेजस्वी के इश्क के बारे में जो कहा है, वो सही है या गलत? हमें कमेंट में जरूर बताएं। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।