Umar Riaz speaks ok secret girlfriend: बिग बॉस 15 में शामिल हुए उमर रियाज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उमर रियाज (Umar Riaz) सोशल मीडिया पर क्या-क्या करते हैं, इस पर उनके फैंस की पैनी नजर रहती है। उमर रियाज को लेकर बीते दिनों ऐसी खबर सामने आई थी कि उनकी मनप्रीत कौर नाम की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड है, जिसे वो जमाने से छुपाकर रखते हैं। रश्मि देसाई के साथ उमर रियाज की अच्छी बॉन्डिंग बनने लगी थी। रश्मि भी इस खुलासे से हैरान रह गई थीं और उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि उमर की सीक्रेट गर्लफ्रेंड है। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
उमर रियाज ने इस पूरे मसले पर अपनी जुबान खोल दी है और कहा है कि वो मनप्रीत कौर नाम की एक लड़की को जानते हैं, जिसके साथ वो सोशल मीडिया पर बातें करते हैं लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है। उमर के अनुसार, ‘मैं सोशल मीडिया पर मनप्रीत के साथ बातें करता हूं। हम दोनों लोग एक-दूसरे के पोस्ट भी लाइक करते हैं। हालांकि मैं साफ करना चाहता हूं कि हम लोग गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नहीं हैं। हम दोनों केवल दोस्त हैं। मैं किसी से भी अपनी गर्लफ्रेंड को क्यों छुपाऊंगा।’
उमर रियाज ने इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ किया कि अगर उन्हें रिलेशनशिप के ऊपर ही लोकप्रियता हासिल करनी होती तो रश्मि के साथ उनके रिश्ते को लेकर काफी बातें होती थीं। वो चाहते तो रश्मि के साथ अपना नाम जोड़कर शो में आगे बढ़ सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं। उमर के अनुसार शो पर उनके पेशे को लेकर जो कुछ भी कहा गया उससे वो बहुत ही आहत हैं। उमर रियाज ने अपने इविक्शन पर भी बात की और कहा कि जनता सच जानती है कि उनका इविक्शन सही है या गलत? Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।