Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: टीवी सीरियल अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बड़ी जीत को अदाकारा तेजस्वी प्रकाश ने टॉप 2 में प्रतीक सहजपाल को मात देते हुए हासिल की है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की इस जीत पर कई सितारे जहां कई सितारे और फैंस खुलकर अदाकारा को सपोर्ट कर रहे हैं। और उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें ये जीत रास नहीं आई है। इन टीवी सितारों ने अपना गुस्सा निकालने में भी ज्यादा देरी नहीं की। काम्या पंजाबी से लेकर गौहर खान तक, कई टीवी सितारे ऐसे रहे जो शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रहे थे। अंत में प्रतीक सहजपाल के खिलाफ मिली तेजस्वी प्रकाश को मिली इस जीत का इन सितारों के विरोध किया है। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
अदाकारा गौहर खान ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर लिखा, 'जोर से हंसते हुए.... स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया। बिग बॉस 15 जीतने का सिर्फ एक हकदार था जिसे पूरी दुनिया ने निखरते देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीते। हर कोई जो मेहमान बनकर गया था, तुम उन सबके फेवरेट थे। तुम्हें लोगों ने प्यार दिया। अपना सिर ऊंचा रखो।' जबकि काम्या पंजाबी ने लिखा, 'प्रतीक तुम मेरे विनर थे और हमेशा रहोगे। तुमने बहुत उम्दा खेला। खेल में तुम्हारा सफर और इसके लिए तुम्हारे जुनून ने दिल जीत लिया। आशीर्वाद, बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।'
जबकि राकेश बापट की बहन ने तंज मारते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'आर यू सीरियस रंगू... बाय बाय बिग बॉस थैंक गॉड ये खत्म हुआ। उफ।' जबकि मुनमुन दत्ता, गुरमीत चौधरी और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी ने भी प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं। ये आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
ओटीटी से शुरु हुआ था प्रतीक सहजपाल का सफर
बता दें कि प्रतीक सहजपाल इस गेम के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। वो इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां से टॉप 5 में पहुंचकर ब्रीफकेस लेकर वो बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने में सफल रहे। बिग बॉस 15 में भी शानदार खेलते हुए प्रतीक सहजपाल ने टॉप 2 तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी। Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।