Bigg Boss 16: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का हिस्सा रह चुकीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होती हैं। अंजलि अरोड़ा बीते दिन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) संग अपने रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में थीं। हालांकि उन्होंने बताया था कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं। इससे इतर एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि सलमान खान के कारण चर्चा में आई हैं। दरअसल, अंजलि अरोड़ा को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लिए अप्रोच किया गया है। Also Read - Bigg Boss 16 के घर में कैद करने के लिए आशीष चंचलानी को मनाने में जुटे मेकर्स, कई बार दिखाया भाईजान के शो को ठेंगा
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लॉकअप' (Lock UPP) की कंटेस्टेंट रह चुकीं अंजलि अरोड़ा को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स और अंजलि अरोड़ा के बीच बातचीत सही चलती हैं तो वह 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि खुद मेकर्स और अंजलि अरोड़ा ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि अंजलि अरोड़ा से पहले 'लॉकअप' के दूसरे कैदियों के नाम भी 'बिग बॉस 16' के लिए सामने आए थे। Also Read - Bigg Boss 16: इस साल बतौर होस्ट वापसी करेंगे सलमान खान? मीडिया के सामने दिया बड़ा बयान
अंजलि अरोड़ा से पहले मुनव्वर फारूकी को लेकर भी यह दावा किया गया था कि वह
सलमान खान के 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनेंगे। उनके अलावा लिस्ट में शिवम शर्मा और पायल रोहतगी का नाम भी आया था। हालांकि पायल रोहतगी 'बिग बॉस 2' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि इनमें से किसी भी कंटेस्टेंट ने सलमान खान के शो को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
Also Read - Today TV News: करिश्मा तन्ना ने पति संग पूल में लगाई डुबकी, 2 साल से इस हैंडसम हंक को डेट कर रही हैं पलक तिवारी
बता दें कि अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी और शिवम शर्मा के अलावा 'बिग बॉस 16' के लिए दिव्यांका त्रिपाठी, फैजल शेख, कावेरी प्रियम, शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर का नाम भी सामने आया था। इनके अलावा 'बिग बॉस 16' के लिए कंटेस्टेंट की तलाश जारी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।