RRR Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) तीसरे दिन भी धमाकेदार प्रदर्शन करती दिखी। देश भर से इस फिल्म की बंपर कमाई के आंकड़े सामने आने रहे हैं। सिर्फ साउथ ही नहीं, निर्देशक राजामौली की फिल्म का जादू हिंदी दर्शकों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि फिल्म को देखने भारी संख्या में लोग कोरोना काल के बीच भी थियेटर की ओर रुख कर रहे हैं। फिल्म ने तीसरे दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म पहले वीकेंड पर अपने खाते में बड़ी रकम जोड़ते हुए अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से अब तक 75 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई कर चुकी है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
75 करोड़ी हुई राजामौली की आरआरआर
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर ऐलान किया है कि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तीसरे दिन यानी रविवार को कुल 31.50 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन हिंदी सिनेमाघरों से सिर्फ हिंदी वर्जन में जहां 19 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं, दूसरे दिन ये आंकड़ा 24 करोड़ रुपये हो गया था। तीसरे दिन फिल्म ने अपने खाते में 31.05 करोड़ रुपये बटोरते हुए कुल 74.50 करोड़ रुपये नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2022 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने एक दिन में 30 करोड़ रुपये की रकम बॉक्स ऑफिस से हासिल की। यहां देखें पोस्ट। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
वर्ल्डवाइड स्तर पर 500 करोड़ी हुई आरआरआर
यही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर 3 दिन के अंदर ही 500 करोड़ रुपये की बड़ी रकम अपने नाम कर चुकी है। ये आंकड़ा कोरोना काल के बीच रिलीज हुई अभी तक की सभी फिल्मों से कहीं ज्यादा है। निर्देशक एसएस राजामौली ने इसके साथ ही साबित कर दिया है कि वो इस वक्त भारतीय सिनेमा के टॉप डायरेक्टर है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' को नहीं रोक पाई जयेशभाई जोरदार, यश की फिल्म ने पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।