रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के साथ-साथ एक भावुक कंटेस्टेंट भी हैं। घर में वे कई मौकों पर इमोशनल हो चुकी हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर रुबीना इमोशनल हुईं और रोने लगीं। रुबीना को लगता है कि बाकी घरवाले उन्हें गलत समझते हैं। वे रोते हुए लिविंग एरिया में चली जाती हैं। Also Read - Rubina Dilaik ने नए फोटोशूट से दूर की फैंस की शिकायत, ट्रोलर्स के मुंह पर भी मारा तमाचा
उन्हें रोता देखकर निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) रुबीना के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से पूछती हैं कि क्या हुआ? इसके बाद अभिनव रुबीना के आंसू पूछते हैं और उन्हें समझाते हैं। रुबीना ने अभिनव से कहा कि सभी घरवाले उन्हें गलत समझते हैं। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), अली गोनी (Aly Goni), अर्शी खान (Arshi Khan) और एजाज खान (Eijaz Khan) सब उनकी बातों को गलत तरीके से लेते हैं। Also Read - Madhanya की सक्सेस से Rahul Vaidya और Disha Parmar के जमीं पर नही हैं पांव, रोमांटिक वीडियो शेयर कर कही ये बात
रुबीना ने घरवालों से कहा कि ब्रेकफास्ट थोड़ा हेल्दी लिया करें क्योंकि बर्ड फ्लू के कारण अंडों की सप्लाई कम हो गई थी। बिग बॉस ने उन्हें अंडों की जगह कुछ और सामान भेजा। इसलिए रुबीना ने सभी घरवालों को समझाया कि खाते वक्त पेट का ध्यान रखें। इस पर एजाज खान गुस्सा हो गए और बोले कि वो कोई बच्चे नहीं हैं जो उन्हें समझाया जाए कि खाना कैसे खाया जाता है।
एजाज ने कहा कि वे 45 साल से अंडे खा रहे हैं और हेल्दी हैं। इस पर रुबीना कहती हैं कि यही वजह है कि वे बार-बार डॉक्टर के पास जाते हैं। इस पर एजाज भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुछ अलग मेडिकल इशू हैं। इस कारण वे डॉक्टर्स के पास जाते हैं। रुबीना को ये सब बताना जरूरी नहीं है। इस पर राहुल वैद्य ने रुबीना से कहा कि अगर आप किसी को लेकर चिंतित हैं तो उसी तरीके से बात को रखिए। आप ऐसे बात कर रही हैं जैसे हमें ऑर्डर दे रही हों।
Also Read - Nikki Tamboli ने जालीदार नाईटी में खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले, ‘लोग पैसों के लिए नंगे हो जाते हैं...’
इसके बाद एजाज और रुबीना में भयानक बहस होती है और एजाज रुबीना को हाई फाइव देते हुए हथेली पर टच कर देते हैं। इसे लेकर रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि आज के बाद बिना परमिशन के मुझे टच मत करना। इसी दौरान बीच में अभिनव शुक्ला आते हैं और एजाज खान को पीछे धकेलते हुए कहते हैं कि मेरी पत्नी के करीब आने की कोशिश भी मत करना। टच करने की गलती को कभी मत करना।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।